इस एप की मदद से सर्च करें आपके एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क आता है अच्छा, फॉलो करें ये स्टेप्स

आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में यदि फोन के नेटवर्क कुछ सेकंड के लिए भी चले जाएं तो चिंता होने लगती है। आज हम आपको एक एप का नाम बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क सही आता है। उसके बारे में जान सकते हैं।  
improve network signal

आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जरूरत बन गया है। इसके बिना हमारा एक पल भी काटना मुश्किल हो जाता है। वहीं इसी जरिए आज हम अपने बहुत से काम मिनटों में निपटा भी लेते हैं। साथ ही, देश ही नहीं विदेश में बैठे हुए व्यक्ति से हम आसानी से बातचीत कर सकते हैं। मोबाइल फोन की मदद से हम घर बैठे अपना सारेबिल, पेमेंट, शॉपिंग, फोटो सेशन जैसे बहुत सारे काम कर सकते हैं। ऐसे में आज दिन पर दिन इसका इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है।

हर मोबाइल फोन में एक या दो किसी न किसी कंपनी की सिम जरूर होती है। उसी से हमारे फोन में नेटवर्क आता है और हम बात करने के साथ इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन जब ये नेटवर्क चला जाता है तो बहुत दिक्कत होने लगती है। इसके अलावा आपने देखा होगा कि यदि आपके पास मान लीजिए जियो की सिम है और आप किसी और क्षेत्र में जाते हैं तो वहां आपके नेटवर्क ठीक आते हैं। वहीं जब आप घर पर आकर देखते हैं तो आपके नेटवर्क गायब हो जाते हैं। इससे ये पता लगता है कि हर जगह का नेटवर्क अलग-अलग होता है। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको आपके एरिया में कौन-सा नेटवर्क अच्छा आता है। इसको एक एप के जरिए कैसे चेक किया जा सकता है। उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताएंगे।

Opensignal एप से सर्च करने का तरीका

phone network

यह एक एप्लिकेशन है। जिसके के जरिए आप इंटरनेट स्पीड और क्वालिटी का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा यह एप आपके एरिया में आने वाले बेहतरीन नेटवर्क को बताने में भी मदद करती है। यानि इसके जरिए आप अपने एरिया में सबसे बेस्ट मोबाइल नेटवर्क का भी पता लगा सकते हैं कि वहां जियो, एयरटेल, वोडाफोन या बीएसएनल किसका नेटवर्क अच्छा आता है। आइए अब जान लेते हैं इसको पता करने के स्टेप्स।

ये भी पढ़ें: बार-बार फोन का चला जाता है नेटवर्क? इस एक ट्रिक से सही करें फटाफट

network app

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन के प्ले स्टोर से opensignal एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद आप नीचे की साइड में चार ऑप्शन दिखेंगे।
  • जिसमें पहला इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए है।
  • दूसरे से आप नेटवर्क की उपस्थिति कितने प्रतिशत है उसका पता लगा सकते हैं।
  • तीसरे ऑप्शन में आपको एरिया में कौन से सिम के नेटवर्क की स्तिथि बेहतर है। साथ ही किस नेटवर्क की स्पीड ज्यादा अच्छी है उसका भी पता लगाएगा।
  • चौथे ऑप्शन के जरिये यह पता लगता है कि किस टावर से सिग्नल आ रहा है।
ये भी पढ़ें: फोन में नहीं आ रहा है नेटवर्क, Laptop की मदद से ऐसे करें कॉल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP