CBSE Central Scholarship Scheme 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों के छात्रों से सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर आवेदन करने को कहा है। जो छात्र नई छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं या रिन्यूअल के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन वेबसाइट scholarships.gov.in पर जमा कर सकते हैं। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाएगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर या आगे की पढ़ाई के लिए पढ़ाई के लिए खर्च नहीं उठा पा रहे हैं। अगर आप केंद्रीय सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के इच्छुक हैं, तो इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है, कि इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। यहां इस लेख में आज हम आपको स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य तमाम जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कब तक कर सकते हैं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन?
छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 है। बता दें कि छात्रवृत्ति के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। सीबीएसई ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें और अपने ऑनलाइन आवेदन को संस्थानों द्वारा सत्यापित कराएं अन्यथा आवेदन को अमान्य माना जाएगा।"
किन छात्रों को दी जाएगी स्कॉलरशिप
शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय क्षेत्र योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों के मेधावी कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को उच्च अध्ययन के दौरान अपने दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
स्टूडेंट्स को कितनी दी जाएगी स्कॉलरशिप और योग्यता
छात्रवृत्ति राशि पहले तीन वर्षों के लिए ग्रेजुएशनलेवल पर 12,000 रुपये प्रति वर्ष और मास्टर ग्रेजुएशन स्तर पर 20,000 रुपये प्रति वर्ष है। इस स्कॉलरशिप पर आवेदन करने के लिए स्टूडेंट का सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से कक्षा 12 में अच्छे अंक प्राप्त होने चाहिए।
सीबीएसई केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए scholarships.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद छात्र क्रेडेंशियल का उपयोग करके रजिस्टर करें या लॉग इन करें।
- अब ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अपने डैशबोर्ड के माध्यम से आवेदन जमा करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों