YouTube Tips: आज के समय में लगभग हर कोई यूट्यूब और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो, रील्स और शॉर्ट्स पोस्ट करते हैं। हालांकि, ये जरूरी नहीं होता है कि सभी को सफलता हाथ लग ही जाती है। कई लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भी अपनी वीडियो या शॉर्ट्स पर अच्छे व्यूज अर्न नहीं कर पाते हैं। वहीं, कुछ लोग जिन्हें यूट्यूब के एल्गोरिद्म की अच्छी जानकारी है, वे अपने शॉर्ट्स अपलोड करके भी अच्छी कमाई कर रहे हैं।
यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड करने के बाद सफलता नहीं मिल पाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इन्हीं में से एक वजह है- सही समय पर वीडियो न पोस्ट कर पाना। आपको बता दें कि यूट्यूब से अच्छी कमाई के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी शॉर्ट वीडियो को एक निश्चित समय पर ही डालें। इसी से आपके लाइक और व्यूज के साथ-साथ फॉलोअर्स भी बढ़ने लगेंगे। अगर आप भी अपने यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपनी रीच बढ़ाना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। चलिए हम आपको बताते हैं कि वीडियो पोस्ट करने का सही समय क्या हो सकता है।
यूट्यूब अपलोड करने का सही समय क्या है? (Which Time is Best For YouTube Shorts Upload)
यूट्यूब शॉर्ट्स पोस्ट करने का सही समय की बात करें तो इसे आपको तभी अपलोड करना चाहिए, जब आपके व्यूअर्स ऐक्टिव हों। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर हमे इसका पता कैसे चलेगा। तो आपको बता दें कि यूट्यूब पर एनालिसिस करने का भी ऑप्शन होता है, जिसे आप रोजाना चेक कर सकते हैं कि आपके वीडियो पर किस तरह के व्यूअर्स आते हैं और वे किस समय फ्री होकर आपके यूट्यूब शॉर्ट्स पर विजिट करते हैं। इसके लिए आपको शुरुआत में हर दिन अलग-अलग समय पर शॉर्ट्स अपलोड करके एनालाइज करना होगा। आप कुछ बेसिक टाइम का भी अंदाजा लगा सकते हैं। जैसे कि रात के 9 बजे से 11 बजे के बीच का समय जब लोग फ्री होकर अपना मोबाइल देखते हैं। ऐसे में, इस टाइम पर यूट्यूब शॉर्ट्स पोस्ट की जा सकती है। हालांकि, वीकेंड पर ये समय थोड़ा अलग हो सकता है। इसके बारे में सही जानकारी आप अपने चैनल को एनालाइज करके ही ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्रिएटर्स की होगी बल्ले-बल्ले, यूट्यूब के इस नए फीचर से कर सकेंगे भारी कमाई
यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल करने के लिए क्या करें? (How To Viral Shorts On YouTube)
यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने के लिए आपको अपनी कंटेंट कि क्वालिटी अच्छी रखनी होगी। इसके साथ ही, आपको ट्रेंड को भी फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा, शॉर्ट वीडियो पर रिच बढ़ाने के लिए ये भी जरूरी है कि आप लगातर अपने चैनल पर बने रहें। मतलब रोजाना आपको वीडियो पोस्ट करना जरूरी है। अगर आप एक दिन का भी गैप लेते हैं, तो इससे नुकसान हो सकता है। कंटेंट हमेशा अच्छी और मजेदार रखें, ताकि आपके व्यूअर्स खूब बढ़ें। वीडियो में यूनिकनेस और क्रिएटिविटी भी शामिल करना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें-YouTube Hacks: इस अमेजिंग ट्रिक से यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को फोन में कर सकते हैं सेव
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों