ट्रैवल करना पसंद करते हैं तो इन जॉब के लिए करें अप्लाई

बहुत लोग ट्रैवल करना पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए जॉब के कुछ ऐसे विकल्प लेकर आए हैं जिन्हें करने पर आपको खूब घूमने का मौका मिलेगा। 

 
job for travel lovers

Best Travel Jobs: ट्रैवल करना अपने आप में बहुत खास है। हम जब भी यात्रा करते हैं, हमें ढेर सारे अनुभव मिलते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों का कहना है कि नौकरी करने के बाद ज्यादा ट्रैवल करने का मौका नहीं मिलता है। यही कारण है कि आज हम आपको कुछ ऐसी जॉब्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें करने पर आपको ट्रैवल करने का मौका भी मिलेगा और पैसे भी।

टूर गाइड (Tour Guide )

travel guide job

किसी भी जगह की क्या खासियत और इतिहास है, यह सारी जानकारी हमें टूर गाइड देता है। अगर आप घूमना पसंद करते हैं तो टूर गाइड बन सकते हैं। आज बहुत सी ट्रैवल एजेंसी टूर गाइड की नौकरी निकालती हैं। ट्रैवल एजेंसी यात्रियों के साथ अपने गाइड को भेजती हैं। खास बात यह है कि ट्रैवल गाइड बनने पर आपको खाने और रहने का खर्चा भी ट्रैवल एजेंसी की तरफ से दिया जाता है।

  • कैसे बनें टूर गाइड:टूर एंड ट्रैवलिज्म में बीबीए, पीजीडी और डिप्लोमा कर आप टूर गाइड बन सकते हैं।

इवेंट कोऑर्डिनेटर (Event Coordinator)

समय के साथ इवेंट कोऑर्डिनेटर जैसे पदों के मांग बढ़ती जा रही है। अगर आप भी इवेंट कोऑर्डिनेटर बन जाते हैं तो आपको इवेंट्स की तैयारी के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना होगा। इस पद पर काम करने पर आपको खूब घूमने का मौका मिलता है।

travelling jobs

ड्राइवर (Driver)

बहुत से लोग खुद गाड़ी ड्राइव कर यात्रा करने से बचते हैं और ड्राइवर के साथ जाना पसंद करते हैं। ड्राइवर बनने पर भी आपको अलग-अलग लोगों के साथ तरह-तरह की जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।

  • कैसे बनें ड्राइवर: ड्राइवर बनने के लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं। समय के साथ आपके गाड़ी चलाने के कौशन बढ़ते जाएंगे।

ट्रैवल व्लॉगर (Travel Vlogger)

भारत समेत पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों के लोग आज ट्रैवल व्लॉगिंग कर अपना घर चला रहे हैं। आपको बस अपनी हर यात्रा का वीडियो बनाकर उसे ऑनलाइन लोगों के साथ साझा करना है। आपकी वीडियो पर जितने व्यूज आएंगे, उसी के हिसाब से आपको रकम मिलेगी। (इन टिप्‍स का ध्‍यान रख कर बने ट्रैवल ब्‍लॉगर)

  • कैसे बनें ट्रैवल व्लॉगर: ट्रैवल व्लॉगर बनने के लिए आपको बस वीडियो एडिटिंग जैसी स्किल्स सीखने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP