UPI ऐप्स ने भारत में डिजिटल पेमेंट को क्रांतिकारी के तौर पर बदल दिया है। इन ऐप्स ने लोगों को पैसे ट्रांसफर करना आसान, सुरक्षित और किफायती बना दिया है। UPI ऐप्स से आप कभी भी, कहीं भी और बैंक के पारंपरिक ट्रांजेक्शन लिमिट से ज्यादा ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
यहाँ 2023 में भारत के टॉप 5 UPI ऐप्स है, जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं:
PhonePe भारत की लीडिंग डिजिटल पेमेंट कंपनी है, जिसके 50 करोड़ (500 मिलियन) रजिस्टर्ड यूजर और 3.7+ करोड़ (37+ मिलियन) व्यापारी हैं, जो पूरे भारत में 99% से अधिक पोस्टल कोड को कवर करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Indian Government Apps in 2023: इन 10 सरकारी एप्स से आपके सारे काम हो जाएंगे आसान
स्टेटिस्टा के रिपोर्ट के मुताबिक 350 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर्स के साथ Paytm, साल 2018 के लिए भारत में डिजिटल भुगतान में उच्चतम उपयोगकर्ता के आधार का गठन किया। इसके बाद PhonePe का स्थान था, जिसका उपयोगकर्ता आधार 118 मिलियन था।
इसे भी पढ़ें: अब सरकारी काम होगा और आसान बस डाउनलोड करें ये App
फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इन सालों में, अमेजन पे में यूपीआई के लिए 8 करोड़+ उपयोगकर्ता रजिस्टर्ड हैं, अमेजन पे बैलेंस के लिए 5 करोड़+, अमेजन पे लेटर के लिए 80 लाख+ और अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए 40 लाख+ उपयोगकर्ता हो गए हैं।
अपने लिए सबसे अच्छा UPI ऐप चलाते समय, अपनी जरूरतों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखें। सुरक्षा, सुविधा और ऑफर्स जैसे कारकों पर मंथन करें। इनमें से कोई भी ऐप आपको एक सुरक्षित और सुविधाजनक UPI अनुभव प्रदान कर सकता है।
UPI का इस्तेमाल करते समय हमेशा सावधानी बरतें। केवल भरोसेमंद ऐप से ही पेमेंट्स करें और अपने UPI पिन को सुरक्षित रखें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।