महिलाओं के खिलाफ क्राइम होना एक सामान्य घटना मान ली गई है... खासकर मेट्रो सीटीज़ में। हां ये है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा नए कानून ला रही है। सुप्रीम कोर्ट नए फैसले दे रही है। लेकिन क्राइम तो हमेशा कानून से एक कदम आगे ही चलता है। इसलिए तो क्राइम कम होने के बजाय दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए बचाव से ज्यादा अच्छा सावधानी बरतना सही रहता है।
तो सावधानी कैसे बरती जाए?
सावधानी बरतने का सबसे पहला rule है कि अपनी सुरक्षा स्वंय करें। वैसे भी अपनी सुरक्षा, अपने हाथ तो सबने सुना ही होगा। तो इसी लाइन को फॉलो करिए और अपनी सुरक्षा खुद करिए।
कैसे?
इसका भी तरीका हम आपको बताते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं उन सेफ्टी ऐप्स के बारे में जो आने वाले साल में हर महिला के पास होने चाहिए। क्योंकि जिस तरह से 2017 के न्यू ईयर ईव पर बेंगलुरू में महिला को हैरेस करने की घटना हुई थी वैसी इस साल ना हो
My Safetipin ऐप
अगर कभी आप गलत जगह पर पहुंचने लगेंगे तो ये ऐप आपके फोन में अलर्ट मैसेज पिंग करने लगेगा। इसलिए इसे सेफ्टीपिन नाम दिया गया है।
My Safetipin ऐप आपको हर जगह के सुरक्षा की जानकारी देता है। किसी जगह पर चलते हुए जब आप किसी असुरक्षित जगह में पहुंचने लगती हैं तो ये ऐप आपको अलर्ट मैसेज भेजने लगता है। इसके साथ ही ये ऐप ये सारे मैसेज आपके दोस्तों और परिवार वालों को भी भेज देगा। साथ ही इस ऐप का बटन दबाने से आपके परिवार वाले आपकी जगह को भी ट्रैक कर पाएंगे।
खासियत- इस ऐप की खासियत है कि ये ऐप किसी अनसेफ एरिया में जाते ही आपको अलर्ट मैसेज भेज देता है। साथ ही आपके परिवार वालों के पास भी मैसेज और आपकी लोकेशन का पता पहुंच जाता है।
Read More: Drive करने के दौरान अगर लगे कि कोई कर रहा है आपका पीछा तो ये करें
इमरजेंसी ऐप VithU
VithU बहुत ही अच्छा और popular इमरजेंसी ऐप है। जैसे ही आप अपने स्मार्टफोन में दो बार बटन प्रेस करते हो तो ये ऐप तुरंत ही एक्टीवेट हो जाता है। यूज़र के फोन में जो भी इमरजेंसी नम्बर होते हैं, उन नम्बर्स पर ये ऐप तुरंत दो-दो मिनट में मैसेज भेजते रहता है कि, "I am in danger. I need help. Please follow my location.(मैं खतरे में हूं। मुझे हेल्प की जरूरत है। प्लीज मेरा लोकेशन फॉलो करें।)" इसी के साथ हर दो मिनट में यूज़र की लोकेशन भेजी जाती है। अगर यूज़ उस लोकेशन से हटता भी है तो ये ऐप updated लोकेशन details भेजता है जिससे की उसके जानने वाले उसके पास पहुंच सकें।
खासियत- इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि अगर इस ऐप को बंद भी कर दिया जाता है तो भी ये ऐप मैसेज भेजता रहता है। साथ ही ये ऐप तब भी मैसेज भेजता रहता है जब आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होती।
Fight back ऐप
ये ऐप आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। नाम से ही जाहिर है कि ये ऐप आपके लिए लड़ेगा। इस ऐप के जरिये जरूरत पड़ने पर आप अपने जानने वालों को एसओएस संदेश भेज कर जीपीएस ट्रैकिंग से इमरजेंसी कॉल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद इस ऐप में दिए गए फीचर्स को अपने जरूरत के अनुसार चुनना होगा। इस ऐप से अलर्ट मैसेज भेजने के लिए आफको पैनिक बटन प्रेस करना होगा। खासियत- इस ऐप से अलर्ट मैसेज भेजने पर मदद के लिए चिल्लाने की आवाज में बीप होता है।
Himmat ऐप
इस ऐप को दिल्ली पुलिस ने शुरू किया है। दिल्ली में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू किया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को सबसे पहले अपना नम्बर दिल्ली पुलिस साइट पर रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन के लिए एक ओटीपी नम्बर आएगा। जिसे डालकर आप इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकती हैं। इस ऐप के जरिये जब आपको मदद की जरूरत होगी तो इस ऐप के जरियए ऑडियो और वीडियो मैसेज भेजकर कंट्रोल रुम में मदद मांग सकेंगी।
खासियत- इस ऐप की खासियत है कि आप किसी मुसीबत में है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को जाती है।
Read More: MIT की इस scientist ने बनाया ऐसा स्टीकर, जो आने वाले खतरे से हर लड़की को बचाएगा
Stay Secure ऐप
Stay Secure महिलाओं के लिए एक फ्री सेफ्टी ऐप है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे ये किसी अनचाही स्थिति में फंसी महिलाओं की मदद कर सकें। ये ऐप पावर बटन को पांच बार प्रेस करने से एक्टिव होता है। एक्टिव होते ही ये ऐप यूज़र के इमरजेंसी कॉन्टेक्स को अलर्ट मैसेज भेजेगा। इसमें फ्री SOS SMS feature है जो आपके कॉन्टेक्ट में से पांच यूज़र को मैसेज भेजता है।
खासियत- इस ऐप की खासियत है कि ये यूज़र के सेफ कॉन्टेक्ट्स को लोकेशन भी बताता है वो भी बिना डाटा कनेक्टिविटी के।
तो आने वाले साल को सुरक्षित बनाने के लिए आज ही अपने फोन में ये सारे ऐप या इनमें से कोई ऐक इंस्टॉल करें और सेफ रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों