अनहोनी का मतलब जो कभी भी घट जाए। अनहोनी की सबसे खराब बात ये होती है कि इसे होने से कोई नहीं रोक पाता। तो ऐसे में क्या किया जाए?
ये तो सच है कि अनहोनी को रोका नहीं जा सकता, लेकिन कुछ सावधानियां बरत कर आप इससे होने वाले नुकसानों को कम कर सकते हैं। लेकिन उस समय आप क्या सावधानी बरतेंगे जब कोई आपके कपड़े में हाथ डाल रहा होगा या आपके कपड़े उतार रहा होगा?
आजकल छेड़खानी और रेप के केसेस इतने अधिक हो गए हैं कि आप इससे बच नहीं सकते। अधिकतर घटनाएं घर में ही होती हैं। तो ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जाए। इन घटनाओं से बचने के लिए ये स्मार्ट स्टीकर काफी कारगर हो सकता है।
छेड़खानी, सीटी मारना, यौन शोषण... आदि की खबरें आप हमेशा सुनते रहते होगे। लेकिन इनसे बचा कैसे जाए? कोई आइडिया नहीं ना... किसी के पास कोई आइडिया नहीं। लेकिन आइडिया निकाला तो जा सकता है। MIT की रिसर्चर मनीषा मोहन ने ये आइडिया निकाल लिया है।
Read more: एंकर ने किया सुसाइड, इनकी तरह ये सेलिब्रिटीज़ भी कर चुके हैं सुसाइड
ये है स्मार्ट स्टीकर
- MIT की रिसर्चर मनीषा मोहन ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिसे उन्होंने Intrepid नाम दिया है।
- Intrepid एक स्मार्ट स्टीकर है जो sexual assault जैसी घटनाओं को detect कर के अलर्ट मैसेज भेजता है।
- ये आपके फोन से ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट होता है। और इसे किसी भी कपड़े में चिपकाया जा सकता है।
ऐसे काम करता है ये स्टीकर
- ये स्टीकर छेड़खानी करने वालों से सुरक्षा दिलाएगा आपको।
- ये एक तरह का ब्रा स्टीकर है जो आपकी बॉडी के लिए सेफ्टी अलार्म की तरह काम करता है।
- इस स्टीकर में हाइड्रेसील जेल लगा हुआ है। ऐसे में जैसे ही कोई इस हाइड्रोसील जेल लगे ब्रा को खींचने की कोशिश करेगा तो इसका लेयर एक्टिव हो जाएगा और तुरंत ही यूज़र के मोबाइल पर अलर्ट भेज देगा।
- इसके बाद भी यूज़र जवाब नहीं देता है तो अलार्म बजना शुरू हो जाएगा जिससे आसपास के लोगों को पता चल जाएगा और लोग आपकी हेल्प के लिए आ सकेंगे।
तो यूज़ करें इस ब्रा स्टीकर को और बचें आने वाले अनजाने खतरे से।
Credits
Editor: Anand Sarpate
Producer: Rohit Chavan