आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन की तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भी हमारी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा बन रहा है। ये हमारे काम करने के तरीके, सोचने के ढंग और डेली के डिसीजन लेने में कमाल कर रहा है। अब सेल्फ-ड्राइविंग कारें, चैटबॉट्स, ऑनलाइन शॉपिंग की टिप्स और डिजिटल असिस्टेंट्स सिर्फ़ फ्यूचर की बातें नहीं, बल्कि आज की हकीकत बन चुकी हैं।
लेकिन, AI के आने से कंपनियों ने काफी लोगों को जॉब से निकाला है और ऐसे में नौकरी जाने का डर सबको सता रहा है। पर डरो मत! इस आर्टिकल में, हम आपको 5 AI स्किल्स बताने वाले हैं, जिन्हें सीखकर तुम अपनी जॉब को सेफ रख सकते हो।
इसे भी पढ़ें- How To Make Money With AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है कमाई का बेहतर जरिया, ऐसे कमा सकते हैं हजारों रुपये
तुम्हें लगता होगा कि AI को समझने के लिए कोडिंग आनी चाहिए या प्रोग्रामर बनना होगा? तो तुम गलत हो! तुम्हें बस ये जानना है कि AI क्या है, कैसे काम करता है, और इसे स्मार्टली कैसे यूज कर सकते हैं।
अगर तुम AI के जमाने में जॉब चाहते हो, तो तुम्हें डेटा को पढ़ना और समझना आना चाहिए। AI पूरा डेटा पर ही चलता है। ये डेटा से ही रिपोर्ट बनाता है और चार्ट तैयार करता है।
आजकल जब हर कोई AI टूल्स यूज कर रहा है, तो AI को क्लियर और स्मार्ट कमांड्स (जिसे 'प्रॉम्प्ट' कहते हैं) देना आना चाहिए।
अगर तुम AI को बोलोगे कि मुझे मार्केटिंग के बारे में बताओ, तो वो बहुत सारी बेकार की जानकारी दे सकता है। लेकिन, अगर तुम लिखोगे कि मुझे 2025 में Instagram मार्केटिंग के लिए 5 पॉइंट की स्ट्रैटेजी बताओ, तो वो तुम्हें एकदम सही और काम की जानकारी देगा।
अगर तुम AI से सही तरीके से बात करना जान जाते हो, तो तुम्हारी जॉब सेफ है। प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की जरूरत कॉन्टेंट क्रिएटर्स, डिजायनर्स, रिसर्चर्स और कस्टमर सर्विस वालों को सबसे ज्यादा पड़ती है।
AI की दुनिया में, एल्गोरिदम कंप्यूटर के लिए स्टेप-बाय-स्टेप इंस्ट्रक्शंस होते हैं। ये इंस्ट्रक्शंस AI को बताते हैं कि कोई काम कैसे पूरा करना है। जैसे तुम कोई रेसिपी फॉलो करते हो, वैसे ही AI भी एल्गोरिदम के स्टेप्स फॉलो करके तुम्हें जवाब देता है या सुझाव देता है।
अगर तुम एल्गोरिदम को समझना शुरू कर देते हो, तो तुम्हें डिजिटल दुनिया में स्मार्टली काम करने की पावर मिल सकता है। तुम जान सकते हो कि अपनी LinkedIn प्रोफाइल को कैसे ऑप्टिमाइज करें ताकि ज्यादा लोग उसे देख सकें।
इसे भी पढ़ें- सीखना चाहती हैं AI और मशीन लर्निंग? यह सरकारी यूनिवर्सिटी दे रही है स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम का मौका, यहां है पूरी डिटेल
AI पूरा का पूरा मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स पर बेस्ड है। AI ये डिसाइड करता है कि कौन सा आंसर सही है, किसी पिक्चर में क्या है या कोई कस्टमर क्या खरीद सकता है और ये सब वो नंबर्स और डेटा के बेस पर ही करता है। अगर तुम्हें इन सब्जेक्ट्स की थोड़ी भी समझ है, तो तुम AI को और भी बेहतर तरीके से समझ और यूज कर पाओगे।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।