herzindagi
common mistakes by youtubers

एडिटिंग से लेकर मॉनिटाइजेशन तक, Youtube कंटेंट क्रिएटर्स भूलकर भी न करें ये गलतियां...कमाई तो छोड़ो चैनल पर लग जाएगा ताला

यू-ट्यूब क्रिएटर्स की कमाई देखकर बहुत सारे लोगों ने अपना चैनल बना लिया है और जमकर व्लॉगिंग भी कर रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि चैनल की ग्रोथ पर कौन-कौन सी गलतियां असर डाल सकती हैं? अगर नहीं तो आइए यहां जानते हैं कि यू-ट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को किन-किन गलतियों से बचना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-02-10, 18:00 IST

डिजिटल युग में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने की चाहत हर किसी को है। ऐसे में कई लोगों ने अपनी नौकरी छोड़कर परमानेंट व्लॉगिंग और वीडियो क्रिएशन का काम शुरू कर दिया है। लेकिन, वीडियो बनाकर केवल यू-ट्यूब चैनल पर डालना ही कंटेंट क्रिएशन की कैटेगरी में नहीं आता है। कंटेंट क्रिएशन के लिए टेक्नोलॉजी से लेकर स्ट्रेटजी पर फोकस करना जरूरी होता है। ऐसे में कई बार नए कंटेंट क्रिएटर्स छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनकी ग्रोथ पर नेगेटिव असर डालती हैं। कई बार गलतियां ऐसी होती हैं जो चैनल को ही खतरे में डाल देती हैं।

यू-ट्यूब पर कंटेंट बनाते समय एडिटिंग से लेकर थंबनेल, कॉपीराइट, कम्युनिटी गाइडलाइन्स समेत कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि, इनका ध्यान नहीं रखने की वजह आपके चैनल पर ताला भी लग सकता है। जी हां, अक्सर ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में कई बार क्रिएटर्स भ्रामक थंबनेल, गलत टैग्स या दूसरे का कंटेंट बिना परमिशन के इस्तेमाल कर लेते हैं जिसकी वजह से उनके वीडियो डिमोनिटाइज हो सकते हैं। अगर आप भी यू-ट्यूब पर कंटेंट बनाते हैं, तो यहां हम उन गलतियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखना क्रिएटर्स के लिए जरूरी होता है।

इन 10 गलतियों से बचें यू-ट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स

कॉपीराइट 

What not to do as a YouTuber

अगर आप यू-ट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं तो कॉपीराइट से जुड़े सभी नियमों को पहले जान लें और उन्हें याद भी कर लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि यू-ट्यूब पर बिना परमिशन के किसी की भी फोटो, आवाज, वीडियो क्लिप या गाना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। वहीं, आप ऐसा करते हैं तो आपके चैनल पर स्ट्राइक आ सकती है। ऐसी स्थिति में कई बार चैनल भी बंद हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: YouTube पर कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं? जानिए कब मोनेटाइज होता है चैनल

मिसलीडिंग थंबनेल और टाइटल

कई बार लोग वीडियो को वायरल करने के लिए ऐसे टाइटल बना देते हैं, जो देखने में तो अट्रैक्टिव होते हैं लेकिन वह यू-ट्यूब के नियमों के खिलाफ होता है। ऐसी स्थिति में यू-ट्यूब टाइटल और थंबनेल को क्लिकबेट की कैटेगरी में डाल देता है, जिसकी वजह से आपके चैनल की रेप्यूटेशन पर असर पड़ता है।

गलत टैग्स और की-वर्ड्स

कंटेंट क्रिएटर्स कई बार वीडियो को वायरल करने के लिए ऐसे की-वर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें यू-ट्यूब की गाइडलाइन्स में सही नहीं माना गया है। ऐसे में यू-ट्यूब वीडियो को स्पैम मान लेता है और यूजर्स को शो नहीं करता है। ऐसा ही टैग्स के साथ भी होता है।

SEO पर ध्यान नहीं देना

SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का भी ध्यान रखना जरूरी होता है, इसमें टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स पर ध्यान देना होता है। जब-जब SEO की बात आती है तब ट्रेंडिंग और रिलेवेंट टॉपिक्स पर भी कंटेंट क्रिएशन पर फोकस किया जाता है।

खराब कंटेंट

ट्रेंडिंग टॉपिक्स को कवर करने के चक्कर में कई बार क्रिएटर्स कंटेंट की क्वालिटी इग्नोर कर देते हैं। ऑडियो, वीडियो या टेकस्ट की लो क्वालिटी की वजह से यूजर्स तो दूर जाते ही हैं, यू-ट्यूब प्लेटफॉर्म से भी आपके कंटेंट को अच्छी रीच नहीं मिलती है। यू-ट्यूब की नजर में अगर आपके वीडियो पर 10 सेकेंड भी यूजर नहीं टिक रहा है, तो वह खराब माना जाता है। ऐसे में जब भी यू-ट्यूब के लिए वीडियो बनाएं तो उसे बहुत लंबा और बोरिंग न बनाएं।

वीडियो अपलोड टाइमिंग

वीडियो किस टाइम अपलोड किया जा रहा है, यह भी बहुत जरूरी है। किसी भी समय पर वीडियो अपलोड करने से ऑडियंस एंगेजमेंट कम हो जाता है। जिसकी वजह से रीच नहीं बनती और कमाई भी नहीं होती है।

ऑडियंस एंगेजमेंट नहीं करना

वीडियो पोस्ट करने के बाद कई कंटेंट क्रिएटर्स गायब हो जाते हैं और ऑडियंस से इंटरेक्ट नहीं करते हैं, जिसकी वजह से लाइक्स और सब्सक्रिप्शन नहीं आते हैं। ऐसे में चैनल की रीच नहीं बढ़ती है और मॉनिटाइजेशन के चांस कम हो जाते हैं।

विज्ञापन ओवरलोड होना 

What is one common mistake to avoid when making a YouTube channel

वीडियो के बीच में बहुत ज्यादा एड यानी विज्ञापन होने की वजह से भी व्यूअर बीच में छोड़कर चले जाते हैं। जिसकी वजह से चैनल की रीच बिगड़ती है। ऐसे में जब भी कंटेंट क्रिएशन का काम करें तो बीच में लिमिटेड ही विज्ञापन डालें।

इसे भी पढ़ें: इन देशों में पूरी तरह बैन है यूट्यूब, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

इनकम सोर्स डेवलप नहीं करना

कई बार लोग कमाई के लिए केवल यू-ट्यूब के ए़डसेंस पर निर्भर रहते हैं और मेंबरशिप, मार्केटिंग और प्रोडक्ट्स बेचने वाली चीजों को इग्नोर करते हैं, जिसकी वजह से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

ओरिजिनल कंटेंट

अगर आप क्रिएटर हैं तो ओरिजिनल कंटेंट पर फोकस करें। कई बार लोग इधर-उधर से कंटेंट कॉपी करते हैं और वीडियो बनाकर पोस्ट कर देते हैं। लेकिन, यू-ट्यूब अपनी AI की मदद से डुप्लीकेट कंटेंट को पहचान लेता है और उसकी रीच कम कर देता है। वहीं, ओरिजिनल कंटेंट को प्रमोट करता है। (इस ट्रिक से शॉर्ट यू-ट्यूब वीडियो करें सेव)

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।