
क्या आप वजन कम करने, ग्लोइंग त्वचा पाने या हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीती हैं? अब अपनी इस आदत में एक छोटा-सा, लेकिन बेहद असरदार बदलाव करें हम आपको गर्म पानी पीना छोड़ने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि उसमें सिर्फ 1 चुटकी दालचीनी मिलाकर पीने की सलाह दे रहे हैं। आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन सिर्फ 10 दिनों तक रोजाना इसे पीने से ही आपके शरीर में बदलाव दिखने लगेंगे। यह एक ऐसा आसान तरीका है, जो आपकी हेल्थ में बड़े सुधार ला सकता है।
दालचीनी, जिसे हम सिर्फ एक सुगंधित मसाले के तौर पर जानते हैं और मिठाइयों या पकवानों में इस्तेमाल करते हैं, वह असल में पोषक तत्वों का खजाना है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, ग्लूकोज, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, फॉस्फोरस, कॉपर और मैंगनीज जैसे कई जरूरी पोषक तत्व और भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये सभी तत्व मिलकर आपकी हेल्थ को कई जबरदस्त फायदे देते हैं, जो अंदर और बाहर दोनों तरह से स्वास्थ्य को निखारते हैं।
जी हां, दालचीनी सिर्फ भोजन का स्वाद नहीं बढ़ाती है, बल्कि आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों में अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। इसे रेगुलर लेने से महिलाएं हार्मोनल संतुलन से लेकर मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाने तक, सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर रख सकती हैं। यह आपकी इम्यूनिटी को भी बढ़ाती है, जिससे आप बीमारियों से लड़ने के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहती हैं।
आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि रोज़ाना दालचीनी का पानी पीने से आपके शरीर में क्या पॉजिटिव बदलाव दिखाई दे सकते हैं, जो आपकी लाइफस्टाइल को पूरी तरह से बदल देंगे। इसके बारे में हमें डाइट और फिटनेस एक्सपर्ट टीना चौधरी बता रही हैं।
सुबह खाली पेट दालचीनी का पानी पीने से आपको ये फायदे मिल सकते हैं-
अगर आप वजन कम करना चाहती हैं, तो सुबह दालचीनी का पानी जरूर पिएं। दालचीनी इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करती है, जिससे मीठा खाने की इच्छा कम होती है और पेट लंबे समय तक भरा रहता है।

यह आपकी भूख को कंट्रोल करके अनावश्यक कैलोरी से बचाता है, जिससे वेट लॉस प्रोसेस तेज होता है। आपको 10 दिनों में ही खुद में बदलाव दिखाई देने लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानती हैं पानी पीने का सही समय और तरीका?
आजकल लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्या यानी ब्लड शुगर लेवल के बढ़ाने से काफी महिलाएं परेशान हैं। दालचीनी इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रह सकत है। यह टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में फास्टिंग ग्लूकोज के लेवल को सुधारने में भी मदद कर सकती है, जिससे डायबिटीज को मैनेज करने में मदद मिल सकती है।
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम महिलाओं की एक आम हार्मोनल प्रॉब्लम है। दालचीनी पीसीओएस से जूझ रही महिलाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हो सकती है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाकर और शरीर में सूजन को कम करके पीसीओएस के कई लक्षणों से राहत दिला सकती है।

दालचीनी की चाय पीरियड्स और ओव्यूलेशन को बढ़ा सकती है, जो पीसीओएस से परेशान महिलाओं के लिए गर्भधारण के चांस को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है।
दालचीनी डाइजेस्टिव सिस्टम को सही रखने में मदद करती है। यह पेट और आंतों की सूजन को कम करती है, जिससे पेट में जलन, दर्द और बेचैनी दूर हो सकती है। इसमें ऐसे तत्व होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं, जिनसे पेट में इंफेक्शन या गड़बड़ी हो सकती है। यह पेट को अंदर से साफ और हेल्दी रख सकती है। दालचीनी पेट के लिए गुड बैक्टीरिया यानी गट माइक्रोबायोम को बढ़ाते हैं। ये अच्छे डाइजेशन और पोषक तत्वों को शरीर में ठीक से सोखने के लिए बहुत जरूरी हैं।
दालचीनी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं, जो कोल्ड और कफ के लिए बहुत उपयोगी घरेलू उपाय है। इसका हल्का गर्म असर गले की खराश और दर्द को कम करता है।

इसमें ऐसे तत्व होते हैं, जो खांसी पैदा करने वाले बैक्टीरिया और वायरस से लड़ते हैं, जिससे आप जल्दी ठीक होते हैं। यह सांस की नली में होने वाली सूजन को कम करती है, जिससे सांस लेने में आसानी होती है और तेज खांसी नहीं आती है।
दालचीनी त्वचा में ब्लड के फ्लो को बढ़ाती है। जब ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, तब त्वचा के सेल्स तक ज्यादा ऑक्सीजन और जरूरी पोषक तत्व पहुंचते हैं, जिससे त्वचा हेल्दी और शाइनी दिख सकती है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की रेडनेस और जलन को कम कर सकते हैं, जबकि एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं। यह त्वचा को साफ रखकर मुंहासे और दाग-धब्बे कम करते हैं। रोजाना दालचीनी का पानी पीने से आपको 10 दिनों में ही बदलाव दिखाई देने लगता है।
दालचीनी का पानी बहुत फायदेमंद है। लेकिन, कुछ महिलाओं को इसे पीने से बचना चाहिए, क्योंकि इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। कुछ महिलाओं को दालचीनी का पानी पीने मुंह या जीभ में जलन महसूस हो सकती है। इस पानी को ज्यादा मात्रा में पीने से डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, दस्त, पेट में गड़बड़ी आदि हो सकती हैं। डायबिटीज से ग्रस्त महिलाएं, जो पहले से दवाएं ले रही हैं, उन्हें दालचीनी का पानी पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, क्योंकि यह ब्लड शुगर लेवल और भी कम कर सकता है।

दालचीनी का पानी पीने से कुछ महिलाओं को त्वचा में खुजली और रेडनेस भी हो सकती है। इसलिए, दालचीनी का हमेशा सीमित मात्रा में खानी चाहिए। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि मसाला अच्छी क्वालिटी का हो। इसके अलावा, अगर आप किसी हेल्थ प्रॉब्लम्स से परेशान हैं या कोई दवा ले रही हैं, तो दालचीनी का पानी पीना शुरू करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
इसे जरूर पढ़ें: सुबह सवेरे सौंफ के पत्तों का पानी पीने से क्या होता है?
आप भी इसे सही तरीके से अपने रूटीन में शामिल करें और इसके अद्भुत हेल्थ बेनिफिट्स का पूरा फायदा उठाएं। लेकिन, आपको हेल्दी लाइफस्टाइल और एक्सरसाइज को भी रूटीन में शामिल करना होगा।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik & Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।