herzindagi
diet for diabetes in winter

डायबिटीज पेशेंट्स को सर्दियों में जरूर खानी चाहिए ये 3 चीजें

डायबिटीज पेशेंट्स को डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए। सही डाइट से इसे काफी हद तक मैनेज किया जा सकता है। सर्दियों में कुछ खास चीजों को डाइट में शामिल जरूर करें।
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 15:21 IST

डायबिटीज से आज के समय में काफी लोग परेशान है। इसे पूरी तरह रिवर्स तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन खान-पान की सही आदतों और हेल्दी रूटीन से इसे काफी हद तक मैनेज किया जा सकता है। डायबिटीज कंट्रोल में न होने पर इसका असर हमारी हेल्थ पर होता है और इससे कई दिक्कतें हो सकती हैं। इसलिए, ब्लड शुगर लेवल का कंट्रोल में रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल करना चाहिए। डायबिटीज पेशेंट्स की डाइट में मौसम के हिसाब से भी बदलाव जरूरी है। यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें डायबिटीज पेशेंट्स को सर्दियों में जरूर खाना चाहिए। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। राधिका सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां

green leafy vegetables for sugar patients

सर्दियों के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियां मार्केट में काफी मिलती हैं। सरसो का साग, मेथी और पालक समेत कई ऐसी सब्जियां हैं, जो विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होती हैं। इनमें खासतौर पर विटामिन के और क्लोरोफिल पाया जाता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, शुगर पेशेंट्स को इस तरह के साग को हफ्ते में 2-3 बार जरूर खाना चाहिए।

ताजी हल्दी

सर्दियों में शुगर पेशेंट्स को ताजी हल्दी को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक, शुगर से होने वाले बॉडी डैमज को कंट्रोल करने में कच्ची हल्दी बहुत फायदेमंद होती है। हल्दी पाउडर की जगह आप ताजी हल्दी का इस्तेमाल करें। इससे सेहत को कई लाभ मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें- ब्लड शुगर लेवल बिगड़ने पर नजर आते हैं ये लक्षण, न करें इग्नोर

तिल के बीज

sesame seeds for diebetics

तिल के बीज डायबिटीज पेशेंट्स के लिए अच्छे होते हैं। इनकी तासीर गर्म होती है और इनमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है। सर्दियों में तिल से कई चीजें बनाई जा सकती हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, शुगर पेशेंट्स इन्हें डाइट में शामिल कर काफी हद तक ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। बिना चीनी वाले तिल के लड्डू सेहत को फायदा पहुंचा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद के अनुसार इन तरीकों से करें डायबिटीज को मैनेज

 

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।