herzindagi
 low blood pressure

लो ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए खाने में शामिल करें ये मसाले

<p class="selectable-text copyable-text x15bjb6t x1n2onr6" dir="ltr"><span class="selectable-text copyable-text" style="white-space-collapse: preserve;">अगर आपको अक्सर लो ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ मसालों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। इससे यकीनन आपको काफी फायदा मिलेगा।&nbsp;</span> <div><span class="selectable-text copyable-text" style="white-space-collapse: preserve;"><br /></span></div>
Editorial
Updated:- 2024-08-17, 16:14 IST

ब्लड प्रेशर को आपके ब्लड द्वारा आपकी आर्टरीज की वॉल पर दबाव डालने वाले फोर्स के रूप में जाना जाता है। जब भी आपका दिल धड़कता है, तो यह आपकी आर्टरीज में ब्लड को पंप करता है। सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 मिमी एचजी होता है। अमूमन लोग हाई ब्लड प्रेशर को लेकर बहुत अधिक बात करते हैं और उसे लेकर चिंतित रहते हैं, जबकि लो ब्लड प्रेशर भी सेहत के लिए उतना ही खतरनाक है। जब आपका ब्लड प्रेशर कम होता है तो इससे आपके हार्ट से लेकर ब्रेन व अन्य कई अंगों तक सही ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है। 

Expert ()

कम रक्तचाप को हाइपोटेंशन भी कहा जाता है। जब सिस्टोलिक के लिए 90 मिलीमीटर पारा और डायस्टोलिक के लिए 60 मिमी एचजी से कम ब्लड प्रेशर को आम तौर पर लो ब्लड प्रेशर माना जाता है। लो ब्लड प्रेशर से दिल का दौरा, स्ट्रोक और किडनी खराब होने का खतरा बढ़ सकता है। अमूमन हाई ब्लड प्रेशर की ही तरह लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर भी आपको दवाई का सेवन करना पड़ता है। लेकिन अगर आप कुछ मसालों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही मसालों के बारे में बता रही हैं, जो लो ब्लड प्रेशर की शिकायत होने पर आपके बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं-

दालचीनी

cinnamon for hair

अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है तो आपको दालचीनी का सेवन अवश्य करना चाहिए। आप दालचीनी पाउडर या स्टिक का सेवन कर सकते हैं। दालचीनी को सिस्टोलिक और डायस्टोलिक रक्तचाप दोनों को नियंत्रित करने में प्रभावी पाया गया है, जब वे असामान्य रूप से हाई या बहुत कम हो जाते हैं। दालचीनी में पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं। ये दोनों ब्लड प्रेशर पर सोडियम के प्रभाव का मुकाबला करने में मदद करते हैं। साथ ही, यह असामान्य हृदय गति को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। आप इसे हर रात सोने से पहले शहद या दूध के साथ मिलाकर सेवन करें।  

तुलसी 

basil in hindi

लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए तुलसी के पत्ते किसी वरदान से कम नहीं है। तुलसी पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों का खजाना है, जो हाइपोटेंशन के इलाज में मददगार है। यह ब्लडप्रेशर रीडिंग को बनाए रखने में मदद करते हैं। तुलसी के पत्तों में विटामिन सी और यूजेनॉल नामक एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो ना केवल ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं, बल्कि ब्लड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम करता है। आप हर सुबह खाली पेट 5-6 तुलसी के पत्तों का नियमित रूप से सेवन करें।

इसे भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

अदरक

लो ब्लड प्रेशर की शिकायत होने पर अदरक का सेवन करना भी काफी अच्छा माना जाता है। अदरक ना केवल ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, बल्कि यह ब्लड प्रेशर को बढ़ाने में भी मददगार है। अदरक में जिंजरोल और जिंजरोन जैसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो ब्लड वेसल्स को आराम देकर ब्लड फ्लो को इंप्रूव करते हैं। इतना ही नहीं, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो इंफ्लेमेशन को कम करने हार्ट हेल्थ को इंप्रूव करते हैं।  आप अदरक की चाय पी सकते हैं या फिर खाने में ताज़ा अदरक डालें या खाना पकाने में अदरक पाउडर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: हाई बीपी के मरीजों को जरूर मालूम होनी चाहिए ये 5 बातें

काली मिर्च

ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए काली मिर्च का सेवन काफी अच्छा माना जाता है। काली मिर्च में मौजूद एक्टिव कंपाउंड पिपेरिन ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं, यह यह अन्य पोषक तत्वों और मसालों के अवशोषण को बढ़ाता है, जिससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। आप काली मिर्च के पाउडर को सलाद, सूप और अन्य डिशेज पर स्प्रिंकल कर सकते हैं या फिर इसे इसे मैरिनेशन के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।