आपने अक्सर लोगों को वजन कम करने के लिए नींबू पानी में शहद डालकर पीने की सलाह देते हुए सुना होगा। हममें से ज्यादातर लोग इस नुस्खे को आजमाते भी हैं लेकिन इसका असर नज़र नहीं आता है। कई लोग सुबह खाली पेट नींबू पानी और शहद का सेवन करते हैं और कई लोग दिन में एक से ज्यादा बार भी इस ड्रिंक का सेवन करते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि वजन को कम करने वाले इस ड्रिंक का सेवन खाली पेट करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने की बजाय नुकसानदेह भी साबित हो सकता है।
जी हां, खाने या पीने की किसी भी सामग्री के सेवन के जहां अपने फायदे होते हैं वहीं कई बार ये हमारी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे ही ड्रिंक में से एक है नींबू और शहद के पानी का खाली पेट सेवन करना। एक तरफ जहां लोग इसे वेट लॉस के लिए बेस्ट ड्रिंक मानते हैं वहीं डाइट एक्सपर्ट्स इसके खाली पेट सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताते हैं। इस बात की जानकारी के लिए हमने फैट टू स्लिम ग्रुप की सेलिब्रिटी इंटरनेशनल डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिष्ट शिखा ए शर्मा से बात की उन्होंने हमें इस ड्रिंक के कुछ नुकसानों के बारे में बताया जो आपको भी जान लेने चाहिए।
जब हम सुबह खाली पेट नींबू और शहद के पानी का सेवन करते हैं तो यह शरीर में एसिड का कारण बनता है। जिससे सीने में जलन जैसी समस्याएं तो होती ही हैं और ये पेट में जलन और पेट खराब होने जैसी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। खाली पेट इस ड्रिंक का सेवन पेट में दर्द के साथ लूज़ मोशन का कारण भी बन सकता है। इसलिए यदि आप वजन कम करने के लिए नींबू और शहद के पानी का सेवन खाली पेट करती हैं तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे जरूर पढ़ें:जानिए, डायबिटीक महिला को प्रेग्नेंसी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं
नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड पेट में गैस का कारण बन सकता है। खाली पेट नींबू और शहद का पानी गैस्ट्रिक समस्याओं का कारण बन सकता है। जिससे शरीर थका हुआ महसूस करता है और डकार जैसी समस्याएं होने लगती हैं। कई बार इसके सेवन से शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी सूजन आने लगती है जिससे चेहरा भी थका हुआ दिखाई देता है।
कई बार हम बाजार में मिलने वाली शहद का सेवन नींबू के साथ करते हैं, जो प्योर नहीं होती है। इसमें चीनी की अधिक मात्रा होने की वजह से ये ज्यादा कैलोरी का कारण बनती है और इसके सेवन से वजन घटने की बजाय बढ़ने लगता है। शिखा ए शर्मा बताती हैं कि यदि आप वजन घटाने के लिए नींबू और शहद के पानी का खाली पेट सेवन करती हैं तो ये आपके बढ़ते वजन का कारण बन सकता है।
खाली पेट नींबू और शहद का पानी पीने का दुष्प्रभाव आपके दांतों के इनेमल को नष्ट कर सकता है और यह ड्रिंक आपके दांतों को गर्म या ठंडे के प्रति संवेदनशील बनाता है। इस तरह का ड्रिंक सेंसटिविटी का कारण भी बनता है जो दांतों को खराब कर सकता है।
जब लोग नींबू पानी और शहद के ड्रिंक का सेवन खाली पेट करते हैं तब ये ज्यादा एसिडिक होने की वजह से हड्डियों को कमजोर करके कई समस्याओं का कारण बनता है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: क्या आप जानती हैं खाली पेट फलों का सेवन हो सकता है सेहत के लिए नुकसानदेह
नींबू और शहद के ड्रिंक का खाली पेट सेवन त्वचा संबंधी कई समस्याओं का कारण बन सकता है। एक गिलास से अधिक शहद और नींबू पानी पीने से त्वचा के रूखेपन के साथ चेहरे में रिंकल्स जैसे दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
अगर आप भी वजन घटाने के लिए खाली पेट नींबू पानी और शहद के ड्रिंक का सेवन करती हैं तो आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है क्योंकि ये शरीर की सूजन ,एसिड, हड्डियों की कमजोरी के साथ वजन बढ़ने का कारण भी बन सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and pixabay
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।