घर का खाना खाने के बाद भी बढ़ता जा रहा है वजन? जानिए इसके पीछे की असली वजह

अगर घर का खाना खाने के बाद भी आपका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है तो इसके पीछे कई वजहें जिम्मेदार हो सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Hidden calories in homemade meals

अमूमन जब भी बात वजन बढ़ने की होती है तो लोग बाहर के खाने को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर आप बाहर का खाना ज्यादा खाते हैं तो इससे आपका वजन बढ़ता चला जाता है। लेकिन अगर आप लगातार घर का खाना खा रहे हैं और उसके बावजूद भी आपका वजन बढ़ रहा है तो आपका परेशान होना लाजमी है। बहुत से लोगों को यह समझ ही नहीं आता है कि घर का खाना खाने के बावजूद भी उनका वजन किस वजह से बढ़ रहा है। दरअसल, इसके पीछे कई वजहें जिम्मेदार हो सकती हैं।

सबसे पहले तो आपको यह समझने की जरूरत है कि सिर्फ़ इसलिए कि खाना घर का बना है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपना वजन कम करने की राह पर हैं। कई बार हम कुछ छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो वास्तव में आपका वजन बढ़ा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि घर का खाना खाने के बाद भी लोगों का वजन लगातार क्यों बढ़ता चला जाता है-

पोर्शन साइज से पड़ता है अंतर

Expert tips on meal

भले ही आप घर का खाना खा रहे हैं लेकिन अगर आप पोर्शन साइज पर ध्यान नहीं देते हैं तो इससे आपका वजन बढ़ सकता है। कई बार ऐसा होता है कि हम अनजाने में जरूरत से ज्यादा खाना खा लेते हैं या फिर बड़ी प्लेट में खाना लेते हैं और फिर उसे खत्म करने के चक्कर में ओवरईटिंग करते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आप अपने शरीर की जरूरत से अधिक खा लेते हैं। इससे भी आपका वजन बढ़ सकता है।

क्या करें- खाने के लिए छोटी प्लेटों का इस्तेमाल करें। साथ ही, जब आपका पेट 80 प्रतिशत भर जाए, तब खाना बंद करें। अगर संभव हो तो चावल या चपाती के लिए मापने वाले कप का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें-खाना खाने के बाद हो जाती है ब्लोटिंग, खाएं यह हेल्दी अचार

बहुत अधिक तेल और घी का इस्तेमाल करना

portion size and weight gain

घर का खाना बनाते समय अक्सर लोग स्वाद के चक्कर में बहुत अधिक तेल और घी का इस्तेमाल करने लग जाते हैं। इससे हमें यह अहसास ही नहीं होता है कि हम रोज़ाना कितना तेल खा रहे हैं। पराठे से लेकर तड़का आदि में अक्सर बहुत अधिक तेल आपके लिए वजन बढ़ने की वजह बन सकता है।

क्या करें- चम्मच से नापकर ही खाने में तेल इस्तेमाल करें। तेल के इस्तेमाल को कम करने के लिए नॉन-स्टिक पैन में खाना पकाने की आदत डालें। साथ ही, खाने को डीप फ्राई करने की जगह एयर फ्रायर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-थुलथुला पेट होगा अंदर...2-3 इंच पतली हो सकती है कमर, रोजाना 30 मिनट अपनाएं ये रूटीन

मील्स के बीच में बार-बार स्नैकिंग करना

caloric density of healthy foods

यह एक ऐसी गलती है, जिसकी वजह से आपका पूरा वेट लॉस प्लान बिगड़ जाता है। भले ही आप घर पर खाना बनाकर खा रहे हैं, लेकिन अगर आप बार-बार स्नैकिंग करते हैं तो इससे आपका कैलोरी इनटेक बढ़ सकता है और वजन कम करना मुश्किल लग सकता है। कोशिश करें कि आप बिस्किट, नमकीन, चिप्स, भुजिया, समोसे आदि को स्नैकिंग का हिस्सा बनाएं।

क्या करें- स्नैकिंग के लिए फल, भुने हुए मखाने या स्प्राउट्स आदि का ऑप्शन चुनें। साथ ही चाय व बिस्किट आदि को एक साथ खाने से बचें।

इसे भी पढ़ें-3 हफ्तों में कम हो सकता है 5 किलो वजन, नाश्ते में खाएं यह हेल्दी सलाद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP