रमजान में फॉलो करें डाइटिशियन की बताई यह फूड गाइड, शरीर में बनी रहेगी ताकत और कमजोरी होगी दूर

रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। अगर आप भी इस महीने में रोजे रखते हैं, तो कमजोरी से बचने और दिनभर शरीर में ताकत बनाए रखने के लिए, डाइटिशियन की बताई इस फूड गाइड को फॉलो करें।
image

दुआओं, बरकतों और रहमतों का महीना, रमजान शुरू हो चुका है। इस महीने में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं। सहरी और इफ्तार के बीच लंबा गैप होता है और ऐसे में कई बार डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें महसूस होती है, तो कभी शरीर थका और कमजोर महसूस करने लगता है। हालांकि, असल में रोजा रखना, सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद होता है और इससे शरीर डिटॉक्स होने में मदद मिलती है। लेकिन, इन दिनों में आपको डाइट से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान रखना है ताकि लंबी फास्टिंग आपके शरीर के लिए फायदेमंद रहे और इससे किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। यहां हम आपको साथ डाइटिशियन की बताई फूड गाइड शेयर करने जा रहे हैं, जो रमजान के दिनों में फॉलो करने से आप आसानी से रोजा भी रख पाएंगी, वजन भी कम होगा और अपच या कमजोरी और थकान भी आपको परेशान नहीं करेगी। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

रमजान में डाइटिशियन के बताए इन डाइट टिप्स को करें फॉलो, नहीं महसूस होगी कमजोरी

ramadan diet tips to stay energetic

  • सुबह सहरी के वक्त धीमे पचने वाले फूड्स जैसे हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और साबुत अनाज को डाइट में शामिल करें। इससे शरीर में दिनभर ताकत बनी रहेगी। फाइबर रिच फू्ड्स और प्रोटीन आपको दिन में कमजोरी महसूस नहीं होने देंगे।
  • इफ्तार को अगली सहरी के बीच, हाइड्रेशन का खास ख्याल रखें और खूब मात्रा में पानी पिएं। इफ्तार में शरीर को तुरंत ताकत मिले, इसके लिए खजूर और पानी के रोजा खोलें। इसके बाद, लीन प्रोटीन और गुड फैट्स से बैलेंस मील लें।
  • हैवी, फ्राइड और बहुत अधिक नमक वाले खाने को अवॉइड करें। इससे प्यार अधिक लगती है। इसकी जगह ऐसी चीजों को डाइट में शामिल करें, जो शरीर को ताकत दें और पेट में भारीपन भी न महसूस हो।
  • आप सहरी में प्रोटीन के लिए, पालक के साथ स्क्रैम्बल्ड एग्स ले सकती हैं। इसके अलावा, चिया सीड्स के साथ, ग्रीक योगर्ट लें।
  • कार्ब्स के लिए आप ओट्स और केला और हेल्दी फैट्स के लिए, बादाम ले सकती हैं। हर्बल टी को जरूर डाइट का हिस्सा बनाएं।
यह भी पढ़ें- क्या डायबिटीज के मरीज रमजान का रोजा रख सकते हैं?
  • इफ्तार में नारियल पानी लें। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बने रहने में मदद मिलेगी। आप दाल या चिकन सूप भी ले सकती हैं।
  • लीन प्रोटीन के लिए ग्रिल्ड चिकन, कॉम्पलेक्स कार्ब्स के लिए क्विनोआ और ब्राउन राइस जैसी चीजों को डाइट का हिस्सा बनाएं।
  • ब्रोकली, शिमला मिर्च और खीरे को जरूर डाइट में शामिल करें। इस तरह से मील प्लान करने से, डाइजेशन भी खराब नहीं होगा और शरीर में ताकत बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें- रमजान में रहना चाहते हैं फिट, अभी से फॉलो करें ये टिप्स


रमजान में सेहतमंद रहने के लिए, डाइटिशियन की बताई इस फूड गाइड को जरूर फॉलो करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP