पिज्‍जा का स्‍वाद बढ़ाने वाला ऑर्गेनो सेहत के लिए होता है फायदेमंद

ऑर्गेनो में कई मेडिकल प्रॉपर्टीज होती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं ऑर्गेनो आपकी सेहत को किस तरह फायदा पहुंचाता है।

Oregano benefit for health eat daily

पिज्‍जा का खाते वक्‍त कोई भी उस पर चिली फ्लेक्‍स और ऑर्गेनो स्‍प्रेड करना नहीं भूलता। दरअसल इससे पिज्‍जा और भी लजीज हो जाता है। मगर पिज्‍जा का स्‍वाद बढ़ाने वाला ऑर्गेनो सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है यह बात बहुत कम लोग जानते हैं। जी हां, ऑर्गेनो में कई मेडिकल प्रॉपर्टीज होती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं ऑर्गेनो आपकी सेहत को किस तरह फायदा पहुंचाता है।

Oregano benefit for health eat daily

इम्‍यून सिस्‍टम को करता है मजबूत

अगर आप अपनी डाइट में ऑर्गेनों को रोज शामिल करती हैं तो यह आपकी इम्‍युनिटी को बूस्‍ट करता है। एक स्‍टडी के मुताबिक ऑर्गेनों में सेब से 42 टाइम ज्‍यादा एंटी ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं। क्‍योंकि इस में विटामिन ए और सी की भरपूर मात्रा होती हैं।

पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद

ऑर्गेनो में फाइबर का खजाना होता है। अगर रोज डाइट में थोड़ा सा ऑर्गेनो लिया जाए तो यह डायजिस्टिव सिस्‍टम को दुरुस्‍त रखता है। इसके साथ ही यह सुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखता है। अगर डाइट में हर रोज 15 ग्राम ऑर्गेनो खाया जाए तो यह गैस्ट्रिक सिस्‍टम को भी ठीक रखता है।

हड्डियों को बनाता है मजबूत

ऑर्गेनो में कैल्शियम, आयरन और मैगनीशियम भी भरपूर मात्रा में होता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन डी भी होता है। यह सारे ही तत्‍व हड्डियों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। जिन महिलाओं को हड्डियों की दिक्‍कत होती हे उन्‍हें रोज ही थोड़ा ऑर्गेनो खाना चाहिए।

Oregano benefit for health eat daily

डायबिटीज कंट्रोल करता है

अगर किसी को टाइप 1 डायबिटीज है तो ऑर्गेनो के इनटेक से वह कंट्रोल रहती है। दरअसल ऑर्गेनों हाइपरग्‍लाइकेमिया के डेवलपमेंट को रोकता है जिससे डायबिटीज कंट्रोल में रहती है। अगर आप रोज अपने खाने में थोड़ा सा ऑर्गेनो डाल लेती हैं तो आपको डायबिटीज में काफी राहत मिल सकती है।

ऑर्गेनो के न्‍यूट्रिशनल फैक्‍ट्स

100 ग्राम ऑर्गेनो में 4.28 ग्राम फैट, 25 एमजी सोडियम, 1260 एमजी पोटैशियम, 68.92 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 9 ग्राम प्रोटीन, 34 प्रतिशत विटामिन ए, 159 प्रतिशत कैल्शियम , 3 प्रतिशत विटामिन सी, 204 प्रतिशत आयरन, 50 प्रतिशत विटामिन बी6 और 67 प्रतिशत मैगनीशियम होता है। ऑर्गेनों की खासियत यह होती है कि इसमें कॉलेस्‍ट्रॉल नहीं होता है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP