herzindagi
different calories roti have

डाइट शुरू करने से पहले जान लें आपकी थाली में रखी रोटी के बारे में

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें रोटियां खाना अच्छा लगता है और अपनी डाइट में थोड़ा बदलाव करना चाहते हैं तो आप ये 6 तरह की रोटी ट्राई कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-05-25, 14:30 IST

Nutrition of Roti| भारतीय डाइट में रोटी का महत्व बहुत ज्यादा होता है और इसे हमेशा ही पसंद भी किया जाता है। नॉर्थ इंडिया में तो रोटी के बिना खाना ही पूरा नहीं होता। इन दिनों डाइट को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं और धीरे-धीरे नॉर्मल खाने के हेल्दी ऑप्शन्स के लिए लोग जा रहे हैं। रोटियां आजकल सिर्फ गेहूं के आटे की ही नहीं बल्कि कई चीज़ों की बनने लगी हैं। बाजरा, रागी, किनोआ, बीटरूट आदि का इस्तेमाल रोटी बनाने में होने लगा है और इसे और भी ज्यादा पसंद किया जाता है।

पर किस तरह की रोटी खाने से कितनी वैल्यू बढ़ती है और आपके लिए कौन सी रोटी अच्छी होगी? सर्टिफाइड इंटरमिटेंट फास्टिंग कोच, ISSA सर्टिफाइड न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन शशिरेखा वासु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें ये सारी डिटेल्स बताई गई हैं।

उन्होंने 6 अलग तरह की रोटियों के बारे में डिटेल्स दी हैं और ये बताने की कोशिश की है कि उनमें से किसमें सबसे कम कैलोरी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- रखे हुए आटे से भी बनेगी फूली-फूली और सॉफ्ट रोटी, जानें हैक्स

1. रागी रोटी-

रागी को सुपरफूड माना जाता है और इसे आंतों के लिए अच्छा माना जाता है जिससे आपको मोशन संबंधित कोई समस्या नहीं होती है। अगर आप रागी रोटी खा रहे हैं तो उसकी 2 रोटियों में ये सारी चीज़ें होंगी। इसमें डाइट्री फाइबर, कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम, आयरन की मात्रा भरपूर होती है और इसे पसंद भी किया जाता है।

  • कैलोरी- 175
  • प्रोटीन- 4 ग्राम
  • कार्ब्स 38 ग्राम

roti and its nutritional values

2. बाजरा रोटी-

रागी के अलावा बाजरा भी अनाज के मामले में अच्छा माना जाता है और इसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कई लोग खाने में सिर्फ बाजरा रोटी ही खाने लगे हैं। इसे वेट लॉस और डायबिटीज के लिए बेस्ट माना जाता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर होते हैं और बाजरे को दिल की सेहत बरकरार रखने के लिए अच्छा माना जाता है।

  • कैलोरी- 226
  • प्रोटीन- 7 ग्राम
  • कार्ब्स - 38 ग्राम

3. ज्वार रोटी-

ज्वार रोटी भी बाजरे की रोटी की तरह ही कैल्शियम से भरपूर होती है और इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है। यही कारण है कि इससे वजन घटाने में मदद मिलती है। ज्वार में मैग्नीशियम की भी पर्याप्त मात्रा होती है और शरीर में कैल्शियम को अब्जॉर्ब करने में मदद भी मिलती है।

  • कैलोरी- 166
  • प्रोटीन- 4 ग्राम
  • कार्ब्स 35 ग्राम

4. बेसन रोटी-

बेसन रोटी भी फुलफिलिंग होती है और पेट आपका काफी समय तक भरा रहता है। ये पोषण तो देती है, लेकिन इसमें भी कैलोरी की मात्रा थोड़ी ज्यादा है। बेसन रोटी में फाइबर ज्यादा होता है।

  • कैलोरी- 266
  • प्रोटीन- 8 ग्राम
  • कार्ब्स - 30 ग्राम

इसे जरूर पढ़ें- नाश्ते या खाने में झटपट बनाएं अक्की रोटी, नहीं पड़ेगी किसी सब्जी या दाल की जरूरत

5. सत्तू रोटी-

ऊपर दी गई सभी रोटियों में सबसे ज्यादा फुलफिलिंग हो सकती है। सत्तू में फाइबर, आयरन, प्रोटीन, मैग्नीशियम और सोडियम जैसे कई तत्व मौजूद होते हैं। सत्तू पेट को ठंडा भी करने में मदद करता है।

  • कैलोरी- 204
  • प्रोटीन- 9 ग्राम
  • कार्ब्स - 39 ग्राम

View this post on Instagram

A post shared by Sasirekha | Nutritionist (@fasting_n_more)

6. गेहूं की रोटी-

गेहूं की रोटी नॉर्मली बनाई जाती है और इसमें कैलोरी भी कम होती है, लेकिन इसमें ग्लूटेन की मात्रा काफी ज्यादा होती है। गेहूं की दो रोटियों में भी लगभग रागी गोटी की तरह ही न्यूट्रिएंट्स होते हैं।

  • कैलोरी- 170
  • प्रोटीन- 6 ग्राम
  • कार्ब्स- 35 ग्राम

रोटियां खाना और ना खाना दोनों ही आपकी डाइट च्वाइस हो सकती है, लेकिन आप किस तरह की रोटी खाते हैं इससे आपकी लाइफस्टाइल और आपके शरीर में अब्जॉर्ब होने वाले न्यूट्रिएंट्स पर काफी फर्क पड़ता है। अगर आपको लगता है कि आपकी डाइट में अन्य आटे की रोटियां शामिल करना आपके लिए ज्यादा अच्छा हो सकता है तो उसे ट्राई करें। हालांकि, एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपको बहुत ज्यादा समस्याएं हो रही हैं और हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही अपनी डाइट में कोई बदलाव करना चाहिए।

ये स्टोरी अगर आपको पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।