herzindagi
image

डायबिटीज के मरीजों को मटन खाना चाहिए या चिकन?

डायबिटीज के मरीजों के लिए प्रोटीन लेना जरूरी होता है, लेकिन अक्सर पेशेंट कंफ्यूज होते हैं, कि प्रोटीन को किस शकल में लिया जाए, यानी मटन खाया जाए या चिकन का सेवन किया जाए। आइए समझते हैं एक्सपर्ट से ।
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 16:33 IST

डायबिटीज आज के दौर में सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। यह एक लाइलाज बीमारी है। सही खानपान का चुनाव इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए बेहद जरूरी हो जाता है। डायबिटीज के मरीजों को प्रोटीन का सेवन करने की सलाह दी जाती है, तो जो लोग मांसाहारी लोग होते हैं, उनके मन में अक्सर यह सवाल आता है कि प्रोटीन के लिए मटन यानी बकरे का मांस खाएं या चिकन का सेवन किया जाए। अगर आप भी इन बातों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, तो हम आपके साथ एक्सपर्ट के बताए सुझाव शेयर कर रहे हैं। डॉ.अंजना कालिया आयुर्वेदिक डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट, ब्लूम क्लिनिक, द्वारका से जानते हैं इस बारे में।

डायबिटीज के मरीजों को मटन खाना चाहिए या चिकन?

diabetes- MUTTON CHICKEN

बता दें कि मसल्स को मजबूत रखने और शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए सही तरह के प्रोटीन का सेवन बहुत जरूरी होता है। आप मांसाहारी और डायबिटिक हैं, तो आपको लीन प्रोटीन यानी कम वसा वाला और हाई फैट प्रोटीन में से सोच समझ कर चुनाव करना होगा

डॉ. के मुताबिक चिकन और मटन दोनों को ही डाइट में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इन्हें स्वस्थ तरीके से पकाना जरूरी है। एक्सपर्ट बताती हैं कि लीन प्रोटीन यानी चिकन को मटन की तुलना में ज्यादा स्वस्थ विकल्प माना जाता है। यह लीन प्रोटीन कम वसा वाला प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है। मटन की तुलना में चिकन में संतृप्त वसा कम होती है, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें-क्या आप नारियल की छाछ के बारे में जानती हैं? इसमें छिपी है महिलाओं के लिए सेहत की सौगात

MUTTON VS CHICKEN

मटन का भी सेवन किया जा सकता है, लेकिन बहुत ही मॉडरेशन में। इसे तभी खाए जब इसे कम तेल में पकाया गया हो, या इसे ग्रिल, बेक या स्टीम किया गया हो। डायबिटीज के कारण अगर वजन बढ़ रहा है, तो ऐसे लोगों को चिकन के साथ ही जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकती हैं ये 3 मॉर्निंग ड्रिंक, खाली पेट करें सेवन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।