पनीर इस तरह खाने से कम हो सकता है वजन

वेट लॉस जर्नी में यह हेल्दी मटर पनीर टिक्का शामिल करने से आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-16, 19:46 IST
paneer tikki good for weight loss

वेट लॉस जर्नी में आप कुछ ऐसा खाद्य पदार्थ शामिल करना चाहते हैं जिससे आपकी जर्नी बूस्ट हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए ऐसी रेसिपी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे खाने से आपकी लालसा भी मिट जाएगी और वजन भी नहीं बढ़ेगा। इस बारे में डायटिशीयन गौरी गुप्ता ने जानकारी साझा की है।

मटर पनीर टिक्की बनाने की सामग्री

  • मटर- 1 कटोरी
  • जीरा- एक छोटा चम्मच
  • अदरक- एक टुकड़ा बारीक कटा हुआ
  • पनीर- ग्रेटेड
  • धनिया पाउडर- एक छोटा चम्मच
  • मिंट-6-10
  • चाट मसाला- 1 चम्मच
  • नमक-जरूरत के मुताबिक
  • ऑलिव ऑयल - 1 छोटा चम्मच

विधि

weight loss

  • सबसे पहले एक बर्तन गैस पर चढ़ाएं।
  • इसमें एक चम्मच तेल डालें।
  • तेल गर्म होने पर इसमें जीरा चटकाएं।
  • अब इसमें कुटी हुई अदरक डाल कर थोड़ी देर चलाएं।
  • अब इसमें हरी मटर डालकर थोड़ी देर पकने दें।
  • जब मटर सॉफ्ट हो जाए तो इसे क्रशर की मदद से क्रश कर दें।
  • अब इसमें नमक डाल कर थोड़ी देर पका लें।
  • इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • अब एक बर्तन में क्रश किया हुआ पनीर रखें।
  • इसमें मिंट और धनिया की पत्तियां बारीक काटकर डालें।
  • अब इसमें मटर का मिश्रण मिलाएं।
  • इसमें नमक मिलाकर इसे गोल गोल बनाकर तैयार कर लें।
  • अब एक पैन चढ़ाएं,इसमें टिक्की को सज दें।
  • अब एक चम्मच से भी कम तेल को ऊपर से लगाएं।
  • और दोनों तरह से टिक्की को सेक लें।
  • तैयार है हेल्दी मटर पनीर टिक्की,इसके ऊपर चाट मसाला छिड़क दें।
  • अब इसे हरी चटनी या दही के साथ खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-नसों में जमे गंदे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालेगा लहसुन, इस तरह करें इस्तेमाल

मटर पनीर टिक्की के फायदे

delicious rice chicken meat patties with garlic tomato sauce

मटर पनीर टिक्की खाने से आपको वजन लॉस में मदद मिल सकती है वह इसलिए क्योंकि पनीर प्रोटीन का बढ़िया स्रोत है और प्रोटीन को पचाने में ज्यादा समय लगता है इस वजह से आपको लंबे वक्त तक तृप्ति महसूस होती है और आप बार-बार कुछ भी एक्स्ट्रा कैलोरी या फैट खाने से बचते हैं। वही हरी मटर में भी फाइबर और प्रोटीन क्यों की मात्रा पाई जाती है यानी यह दोनों ही भोजन की लालसा को काम करते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इससे बहुत ही कम तेल में तैयार किया जाता है ऐसे में से खाने से आप को वेट लॉस जर्नी में काफी मदद मिल सकती है

यह भी पढ़ें-बालों का झड़ना कम कर सकता है यह होममेड ड्रिंक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP