शरीर की जिद्दी चर्बी को पिघला सकता है यह सूप, सर्दियों में जरूर करें डाइट में शामिल

Weight Loss Soup: सर्दियों में तरह-तरह के सूप को हम डाइट में शामिल करते हैं। ये सूप न्यूट्रिशन्स से भरपूर होते हैं और इनसे वजन भी आसानी से कम किया जा सकता है। यहां हम आपको डाइटिशियन के बताए एक ऐसे ही सूप के बारे में बता रहे हैं, जो वेट लॉस के साथ हेल्दी रहने मे भी आपकी मदद कर सकता है। 
image

How to lose Weight: सेहतमंद रहने के लिए, वजन का मेंटेन रहना भी बहुत जरूरी है। अगर आपका वजन बहुत अधिक है या कम है, तो ये दोनों ही चीजें सेहत के लिए सही नहीं है। वजन कम करने के लिए, सबसे जरूरी डाइट में बदलाव है। हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल करके जहां वजन कम किया जा सकता है। वहीं, अनहेल्दी चीजों से वजन बढ़ने लगता है। फाइबर और प्रोटीन से भरपूर डाइट, वेट लॉस में मदद कर सकती है। अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है, तो सर्दियों में तरह-तरह के सूप को डाइट में शामिल करके आप आसानी से वजन कम कर पाएंगी। यहां हम आपको एक ऐसे ही सूप के बारे में बता रहे हैं। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

वजन कम करने के साथ बॉडी डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है यह सूप

healthy soup for anti ageing

  • एक्सपर्ट का कहना है कि यह सूप न्यूट्रिएंट्स से भरपूर है। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है, बॉडी डिटॉक्स होती हौ और वजन कम करने में मिलती है।
  • यह सूप फ्लेवर और हेल्थ से भरपूर है। नींबू में विटामिन-सी होता है। धनिया, डाइजेशन और डिटॉक्सिफिकेशन में मदद कर सकता है।
  • नींबू और धनिये से बना सूप, डाइजेशन को सुधारने में मदद करता है। इससे गैस, अपच और ब्लोटिंग में राहत मिलती है।
  • इस सूप में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं और मौसमी इंफेक्शन्स से बचाव होता है।
  • अदरक और लहसुन, डाइजेशन को सुधारते हैं। इन दोनों ही चीजों से कोलेस्ट्रॉल लेवल मैनेज हो सकता है और शरीर को अंदर से गर्माहट मिलती है।
  • इस सूप को पीने से पेट भरा रहता है, अनहेल्दी क्रेविंग्स नहीं होती है और वजन आसानी से कम होता है।
  • ज्वार के आटे में मौजूद फाइबर और प्रोटीन से पेट भरा हुआ रहता है। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है और वजन कम हो सकता है।
  • यह सूप पेट की जिद्दी चर्बी को कम कर सकता है।
यह भी पढ़ें- मोटी कमर हो सकती है पतली, डाइट में शामिल करें यह चीला

घर पर बनाएं सब्जियों से बना यह सूप, वजन हो सकता है कम

healthy ayuvrvedic soup

  • एक पैन में 1 टीस्पून बटर डालें।
  • इसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर हल्का सा भूनें।
  • अब इसमें पतली कटी हुई गाजर, बेबी कॉर्न, बीन्स, मशरूम, शिमला मिर्च और कॉर्न डालें।
  • अब इसे 1 मिनट तक चलाएं।
  • इसमें नमक और काली मिर्च मिलाएं।
  • इसमें ज्वार के आटे का घोल डालें।
  • अब गैस बंद करके इसमें नींबू का रस और धनिया मिलाएं।
  • आपका हेल्दी सूप तैयार है।


यह भी पढ़ें- सर्दियों में भी तेजी से घटेगा वजन, इस सूप को बनाएं डाइट का हिस्सा

वजन कम करने के साथ यह सूप सेहत को भी बहुत फायदा पहुंचाता है। इसे डाइट में जरूर शामिल करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP