भिंडी तो आपको बहुत पसंद होगी लेकिन क्या कभी आपने इसके पानी को ट्राई किया है? क्या आप भिंडी के पानी के फायदे के बारे में जानती हैं? आपको लग रहा होगा कि हम क्या पूछ रहे हैं। भिंडी का चिपचिपा पानी भला कोई क्यों और कैसे पी सकता है तो हम आपको बता दें कि इस आर्टिकल में भिंडी के पानी से मिलने वाले फायदों के बारे में जानने के बाद शायद आप इसे अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना लेंगी। आइए भिंडी के पानी की रेसिपी और इससे मिलने वाले 3 जबरदस्त फायदों के बारे में जानते हैं।
इस चिकनी और लंबी हरी सब्जी को बहुत सारे नामों से जाना जाता है और फेवरेट सब्जी के बारे में पूछे जाने पर ज्यादातर लोग तुरंत जवाब में भिंडी का नाम लेते हैं। यह न केवल खाने में टेस्टी होती है बल्कि बहुत ज्यादा पौष्टिक भी होती है। क्या आप इस सब्जी का सेवन करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानती हैं? भिंडी की सब्जी पारंपरिक रेसिपी है और भिंडी के चिप्स का भी सेवन किया जाता है। लेकिन आज हम आपको भिंडी के पानी के सेवन का एक अलग तरीका बताएंगे। जी हां, हालांकि इस रेसिपी में आपको भिंडी खाने को नहीं मिलती है लेकिन इसका पानी पीया जा सकता है और इसके छिपे हुए बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट्स आप पा सकती हैं। क्या आप इसके फायदों के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं? तो आइए जानें। भिंडी के पानी के फायदों के बारे में हमें MY22BMI की न्यूट्रिशनिस्ट और फाउंडर Ms. Preety Tyagi बता रही हैं।
आयुर्वेद में भिंडी के पानी के बारे में बताया गया है। यह वेट लॉस, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल, दिल की बीमारियों के लिए अच्छा माना जाता है। यह कुछ ही नाम हैं लेकिन यह बहुत सारी बीमारियों का काल हैंं। आयुर्वेद के अनुसार, रोजाना सुबह भिंडी का सूप या भिंडी का पानी पीना आपको विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से बचाता है। भिंडी में प्रोटीन, फैट, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम और कॉपर होता है। यह एक पोषण से भरपूर सब्जी है जो आपकी संपूर्ण हेल्थ के लिए अच्छी होती है। भिंडी का पानी शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाले पौष्टिक तत्वों का भंडार है। प्रतिदिन सिर्फ एक गिलास भिंडी का पानी पीने से आपको कई अद्भुत लाभ मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में भिंडी खाएं, तेजी से वजन घटाएं और सुंदर बन जाएं
आप भिंडी के पानी से सुस्ती और आलस्य को अलविदा कह सकती हैं। जी हां अगर आप नियमित रूप से इस भिंडी के पानी का सेवन करती हैं तो आपको कोई भी मल्टीविटामिन कैप्सूल या एनर्जी ड्रिंक लेने की आवश्यकता नहीं होती है। इस पानी में पहले से ही बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं जो पूरे दिन आपकी बॉडी को एक्टिव रखते हैं। यह आपको पूरे दिन एक्टिव रखने और थकान को दूर करने में मदद करता है।
भिंडी के पानी में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हमें डायबिटीज और हार्ट डिजीज से बचाते हैं। भिंडी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमें फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को हेल्दी रखते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट कैंसर सेल्स की वृद्धि दर को भी धीमा कर देते हैं। इस तरह से कैंसर रोगियों के लिए भी भिंडी का पानी पीना फायदेमंद होता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारी स्किन के लिए भी अच्छे होते हैं। रोजाना भिंडी का पानी पीने से आपकी स्किन ग्लो करती है और आप लंबे समय तक फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बची रह सकती हैं।
भिंडी के पानी में कई ऐसे तत्व होते हैं जो इंसुलिन के उत्पादन में हेल्प करते हैं। कार्बोहाइड्रेट से ग्लूकोज को अलग करने के लिए हमारे शरीर को इंसुलिन हार्मोन की आवश्यकता होती है जो पैंक्रियाज द्वारा शरीर में जारी किया जाता है। इंसुलिन की कमी के कारण डायबिटीज होता है। भिंडी का पानी पैंक्रियाज में बीटा सेल्स में सुधार करता है जिससे इंसुलिन का उत्पादन बढ़ता है। इस प्रकार भिंडी डायबिटीज कंट्रोल में मदद करती है।
बहुत से लोग विशेष रूप से महिलाएं, अक्सर अपने ब्लड में कम हीमोग्लोबिन का सामना करती हैं। हीमोग्लोबिन की कमी के साथ, एनीमिया जैसे कई हेल्थ समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपके पास ब्लड में हीमोग्लोबिन की कमी है तो रोजाना एक गिलास भिंडी का पानी पियें और इससे आपके शरीर में रेड ब्लड सेल्स की मात्रा तेजी से बढ़ेंगेे। आप कुछ दिनों में बदलाव देख सकती हैं।
भिंडी में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है, यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। रात भर ऐेसेे ही रहने के कारण सभी तत्व पानी में चले जाते हैं, जिससे विटामिन को अवशोषित करना आसान हो जाता है। नियमित रूप से भिंडी का पानी पीने से आप अपनी आंखों की रोशनी बनाए रख सकती हैं।
इसे पढ़ें: बालों और त्वचा के लिए चमत्कार करती हैं भिंडी, इस्तेमाल का तरीका जान लें
आपको भी इसके पोषक तत्वों का लाभ पाने और हेल्थ को ठीक रखने के लिए रोजाना भिंडी का पानी पीना चाहिए। इसे पीने से आप कई तरह की बीमारियों से बची रह सकती हैं। साथ ही आपके चेहरे पर ग्लो भी बना रहता है। लेकिन हर किसी की बॉडी अलग तरह की होती है और चीजों को लेकर अलग तरह से रिएक्ट करती है इसलिए इसे लेने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।