herzindagi
best juice for natural health

एक्सपर्ट से जानिए, फलों के रस से ज्यादा फल क्यों होते हैं हेल्दी

अगर आप फल से मिलने वाले सभी फायदों का लाभ उठाना चाहती हैं तो ऐसे में फलों के रस की जगह साबुत फल ही खाने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2021-08-08, 14:01 IST

जब भी हेल्दी फूड की बात होती है तो उसमें सब्जियों के अलावा तरह-तरह के फलों को जरूर शामिल किया जाता है। कई तरह के फल ना केवल आपकी सेहत का ख्याल रखते हैं, बल्कि स्वाद में भी लाजवाब होते हैं। आमतौर पर देखने में आता है कि लोग इन फलों को कई अलग-अलग तरह से अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं।

वैसे अगर कोई आपसे फल व फलों के रस में से किसी एक को चुनने के लिए कहे तो शायद आप कंफ्यूज हो जाए। आप सोच रही होंगी कि भला इन दोनों में क्या अंतर है। जूस भी तो फलों से ही तैयार किया जाता है। हो सकता है कि आप भी ऐसा ही सोचती हों, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।

अगर इन दोनों में से अधिक हेल्दी ऑप्शन की बात की जाए तो यकीनन फलों के रस की अपेक्षा फल कहीं अधिक हेल्दी होते हैं और इसलिए डॉक्टर भी जूस की जगह साबुत फल खाने की सलाह देते हैं। हालांकि, अगर आप अभी तक इस बात से अनजान हैं कि फलों के रस की जगह फल अधिक हेल्दी क्यों होते हैं तो चलिए आज आपको साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की चीफ डायटीशियन रितिका समादार इसके बारे में बता रही हैं-

juice for natural health and immunity

इसे जरूर पढ़ें- इन बातों का रखें ध्यान, बच्चे कभी नहीं होंगे एनीमिक

फाइबर कंटेंट ना होना

जब आप होल फूड खाती हैं तो इससे आपको फाइबर भी मिलता है। लेकिन जब आप फलों के रस का सेवन करती हैं तो जूस बनाते समय उसमें से फाइबर कंटेंट निकल जाता है। जूस निकालते समय उसे छानकर पिया जाता है और उसमें फाइबर नहीं होता है। फाइबर हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। पर्याप्त मात्रा में फाइबर से ना केवल बाउल मूवमेंट सही रहता है, बल्कि यह आपको लंबे समय फुलर भी रखता है। इस तरह हेल्दी रहने में फाइबर का पर्याप्त मात्रा में सेवन किया जाना चाहिए।

jucie for natural health

कैलोरी काउंट बढ़ जाना

यह भी फलों के रस के सेवन से होने वाला एक नुकसान है। दरअसल, जब आप फल खाती हैं तो आप एक बार में एक-दो या ज्यादा से ज्यादा तीन फल का सेवन कर सकती हैं। चूंकि इसमें फाइबर अधिक होता है, जिससे आपका पेट जल्दी भर जाता है। लेकिन जब आप फलों का रस लेती हैं तो एक बार में कम से कम एक गिलास रस पी लेती हैं, जिसे पांच-छह फलों की मदद से बनाया जाता है।

ऐसे में आपका कैलोरी काउंट काफी बढ़ जाता है। वैसे तो फलों में कैलोरी कम होती है, लेकिन एक साथ बहुत अधिक फल भी आपके कैलोरी काउंट को बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर किसी फल में 50 कैलोरी है और आप एक साथ दो फल खाती हैं तो इससे आपका कैलोरी काउंट 100 होता है। लेकिन अगर आप फलों का रस ले रही हैं तो एक बार में 250 से 300 कैलोरी का सेवन कर लेती हैं।

fruits for natural health

एडेड शुगर का होना

अगर आप बाजार में मिलने वाले पैकेज्ड जूस का सेवन करती हैं तो यह तो सेहत के लिए और भी ज्यादा हानिकारक हो सकता है। दरअसल, पैकेज्ड फ्रूट जूसेस में फलों का रस कम होता है और एडेड शुगर अधिक होती है। जिससे आपकी बॉडी का शुगर लेवल बढ़ सकता है। इसके अलावा, पैकेज्ड फ्रूट जूस में कान्सन्ट्रैट अधिक होता है और फलों की मात्रा कम होने के कारण आपको वह लाभ मिल ही नहीं पाते, जो वास्तव में आपको मिलने चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- करेंगी पर्याप्त मात्रा में फोलिक एसिड का सेवन तो नहीं होगा समय से पहले मेनोपॉज

माइक्रो न्यूट्रिएंट्स ना मिल पाना

पैकेज्ड फ्रूट जूसेस के सेवन का एक नुकसान यह भी है कि जब इसे प्रोसेस किया जाता है तो इसमें से कई माइक्रो न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन ए और विटामिन सी आदि निकल जाते हैं। इसलिए, जहां तक हो सके, आपको पैकेज्ड फ्रूट जूसेस से बचना चाहिए। बेहतर होगा कि आप फलों का सेवन यूं ही करें और हेल्दी रहें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।