प्रोटीन हमारे शरीर के आवश्यक पोषक तत्वों में से एक है और इसकी आपूर्ति के लिए हम कई तरह के फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। इसी लिस्ट में सोया फूड्स का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। टोफू, सोया दूध, एडामे, सोया नगेट्स आदि सोया फूड पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। खासतौर से, अगर आप वेजिटेरियन हैं तो ऐसे में अपनी डाइट में प्रोटीन की प्रचुरता के लिए आप सोया फूड का सेवन कर सकते हैं। प्लांट बेस्ड डाइट में सोया को चिकन और मांस के लिए एक आदर्श विकल्प माना जाता है। इतना ही नहीं, अगर आप लैक्टोज इनटॉलरेंस हैं वे आप सोया मिल्क का सेवन करके कैल्शियम व प्रोटीन प्राप्त कर सकते हैं। वैसे सोया फूड का सेवन सिर्फ प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए ही नहीं किया जाता, बल्कि इससे आपकी सेहत को अन्य भी कई लाभ प्राप्त होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सोया फूड से मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी यकीनन सोया फूड को अपनी डेली डाइट में शामिल करना चाहेंगी-
सोया फूड में उच्च मात्रा में होता है फाइबर
फाइबर पाचन तंत्र के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। यह बाउल मूवमेंट को बेहतर बनाकर कब्ज आदि पेट की समस्याओं को दूररखता है। साथ ही यह गट हेल्थ का भी ख्याल रखता है। इस लिहाज से आपको सोया फूड प्रॉडक्ट्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए, क्योंकि इनमें फाइबर उच्च मात्रा में पाया जाता है। साथ ही इसका सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को मैनेज करने में भी मदद मिलती है।
सोया फूड में कम होता है सैचुरेटिड फैट
यह भी एक कारण है जिसकी वजह से सोया फूड को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। दरअसल, सोया फूड सैचुरेटिड फूड में लो होते हैं। इस तरह अगर आप हेल्दी तरीके से अपने वजन को मेंटेन रखना चाहती हैं तो सोया फूड का सेवन कर सकती हैं।
सोया फूड है प्रोटीन का पावरहाउस
प्रोटीन शरीर के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व माना जाता है। यह मांसपेशियों और ताकत को बढ़ाने, भूख को कम करने और हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देनेऔर बहुत कुछ करने में मदद करता है। ऐसे में प्रोटीन का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने के लिए सोया फूड का सेवन करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि वेजिटेरियन लोगों के लिए सोया फूड प्रोटीन का पावरहाउस माना जाता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-Expert Tips: खाने की इन 10 चीज़ों से हो सकती है एलर्जी, डाइट में शामिल करते समय ध्यान रखें ये बातें
वे ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक बड़ा स्रोत हैं
सोया फूड प्रॉडक्ट्स ओमेगा -3 फैटी एसिड का एक बेहतरीन स्त्रोत माने जाते हैं। यह हृदय जोखिम को कम करने और रक्तचाप के स्तर को प्रबंधित करने में मदद कर सकता है। वेजिटेरियर फूड में ऐसे कम ही प्रॉडक्ट होते हैं, जिनमें ओमेगा -3 फैटी एसिड की प्रचुरता हो। इस लिहाज से भी सोया फूड को डाइट में शामिल करना अंत्यत आवश्यक है।
पोषक तत्वों का खजाना
सोया फूड का सेवन करने से सिर्फ प्रोटीन या फाइबर आदि ही प्राप्त नहीं होता। बल्कि यह तो कई तरह के पोषक तत्वों का खजाना है। मसलन, सोयाबीन में विटामिन K1, फोलेट, कॉपर, मैंगनीज, फास्फोरस और थायमिन सहित कई विटामिन और खनिज पाए जाते हैं। विभिन्न पोषक तत्वों की अधिकता के कारण यह ओवर ऑल हेल्थ पर सकारात्मक असर डालते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- Expert Tips: जानें धनिया पाउडर के सेहत से जुड़े ऐसे फायदे जो आपने पहले नहीं सुने होंगे
कैंसर की रोकथाम में कारगर
सोया प्रॉडक्ट्स में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन कैंसर कोशिकाओं से लड़ने और ट्यूमर कोशिकाओं के विकास को रोकने के लिए बेहतरीन तरीके से काम करता है। फ्री रेडिकल्स में स्वस्थ कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं में बदलने की क्षमता होती है। अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, एडमैम और सोया प्रॉडक्ट्स के नियमित सेवन से स्तन कैंसर के रोगियों को अच्छी तरह से स्वस्थ होने में मदद मिली है। इसके अलावा, सोयाबीन भी आहार फाइबर का एक अच्छा स्रोत है जो कोलोरेक्टल और कोलन कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए जुड़ा हुआ है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों