कई बार कुछ चीज़ें खाने में फायदेमंद होती हैं लेकिन उन्हें खाने से फ़ूड एलर्जी होने लगती है। इसका मतलब ये हुआ कि उन चीज़ों का सेवन आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। खाद्य एलर्जी बेहद आम बात है और लगभग 5% वयस्कों और 8% बच्चों को किसी विशेष खाने की सामग्री से एलेर्जी हो सकती है। फ़ूड एलर्जी के परिणामस्वरूप शरीर में रैशेज़, खुजली और पेट खराब होने या उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
यदि आपको भी किसी खाद्य सामग्री से ऐसी कोई समस्या होती है, तो उसे अपनी डाइट में शामिल न करें। ऐसी चीज़ें आपको बीमार भी कर सकती हैं और आपको हॉस्पिटल तक जाना पद सकता है। फैट टू स्लिम ग्रुप की सेलिब्रिटी इंटरनेशनल डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिष्ट शिखा ए शर्मा बता रही हैं उन खाद्य सामग्रियों के बारे में जिन्हें डाइट में शामिल करने से आपको फ़ूड एलर्जी हो सकती है।