herzindagi
What ingredients help lower blood sugar

किचन में मौजूद इन चीज़ों से मैनेज करें डायबिटीज

डायबिटीज के मरीज हर रोज किचन में रखे इन मसालों का सेवन करेंगे तो बल्ड शुगर लेवल को सामान्य किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-11-17, 17:15 IST

Home Remedies To Control Blood Sugar:डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। पिछले कुछ सालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ी है। यही कारण है कि भारत दुनिया की डायबिटीज कैपिटल के रूप में जानी जाती है। अब डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है तो लोग अपने खान-पान और रूटीन को सही करके इसे कंट्रोल में रख सकते हैं। 

वहीं कई ऐसे घरेलू उपचार भी हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद साबित हुए हैं। जी हां आपके किचन में रखी कुछ सामग्री की मदद से भी आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी दे रही है डाइटिशियन शीनम के मल्होत्रा

घरेलू नुस्खे से मैनेज करें डायबिटीज

FENUGREEK

एक्सपर्ट के मुताबिक मेथी के बीज डायबिटीज के मरीज के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं। मेथी के बीज में घुलनशील फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं जो कार्बोहाइड्रेट के पाचन और अवशोषण को धीमा करके ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं। इस तरह से यह डायबिटीज पेशेंट के लिए काफी प्रभावी होता है। जिन लोगों को भी डायबिटीज की समस्या है उन्हें हर रोज सुबह सवेरे खाली पेट मेथी का पानी पीना चाहिए। इसके लिए आप हर रोज एक चम्मच मेथी को ओवरनाइट सोक्ड कर दें और सुबह इसे छान कर पी लें।

यह भी पढ़ें-ब्लड शुगर लेवल बिगड़ने पर नजर आते हैं ये लक्षण, न करें इग्नोर

सौंफ,अजवाइन और जीरा से बनाएं एंटी डायबिटिक पाउडर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sheenam Malhotra (@dietitian_sheenam)

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए आप एंटी डायबिटिक पाउडर का सेवन कर सकते हैं। पाउडर को बनाने के लिए आप सौंफ, अजवाइन और जीरा को बराबर मात्रा में मिक्स करके रोस्ट कर लीजिए। इसे ग्राइंड करके महीन पाउडर बना लें। हर रोज एक बड़ा चम्मच पाउडर गर्म पानी के साथ खाना खाने के बाद इसका सेवन करें। इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जो ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखता है। 

यह भी पढ़ें-वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें यह टेस्टी रेसिपी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।