किचन में मौजूद इन चीज़ों से मैनेज करें डायबिटीज

डायबिटीज के मरीज हर रोज किचन में रखे इन मसालों का सेवन करेंगे तो बल्ड शुगर लेवल को सामान्य किया जा सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-17, 17:15 IST
What ingredients help lower blood sugar

Home Remedies To Control Blood Sugar:डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। पिछले कुछ सालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ी है। यही कारण है कि भारत दुनिया की डायबिटीज कैपिटल के रूप में जानी जाती है। अब डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है तो लोग अपने खान-पान और रूटीन को सही करके इसे कंट्रोल में रख सकते हैं।

वहीं कई ऐसे घरेलू उपचार भी हैं जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद साबित हुए हैं। जी हां आपके किचन में रखी कुछ सामग्री की मदद से भी आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी दे रही है डाइटिशियन शीनम के मल्होत्रा

घरेलू नुस्खे से मैनेज करें डायबिटीज

FENUGREEK

एक्सपर्ट के मुताबिक मेथी के बीज डायबिटीज के मरीज के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं। मेथी के बीज में घुलनशील फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं जो कार्बोहाइड्रेट के पाचन और अवशोषण को धीमा करके ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं। इस तरह से यह डायबिटीज पेशेंट के लिए काफी प्रभावी होता है। जिन लोगों को भी डायबिटीज की समस्या है उन्हें हर रोज सुबह सवेरे खाली पेट मेथी का पानी पीना चाहिए। इसके लिए आप हर रोज एक चम्मच मेथी को ओवरनाइट सोक्ड कर दें और सुबह इसे छान कर पी लें।

यह भी पढ़ें-ब्लड शुगर लेवल बिगड़ने पर नजर आते हैं ये लक्षण, न करें इग्नोर

सौंफ,अजवाइन और जीरा से बनाएं एंटी डायबिटिक पाउडर

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए आप एंटी डायबिटिक पाउडर का सेवन कर सकते हैं। पाउडर को बनाने के लिए आप सौंफ, अजवाइन और जीरा को बराबर मात्रा में मिक्स करके रोस्ट कर लीजिए। इसे ग्राइंड करके महीन पाउडर बना लें। हर रोज एक बड़ा चम्मच पाउडर गर्म पानी के साथ खाना खाने के बाद इसका सेवन करें। इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जो ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखता है।

यह भी पढ़ें-वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल करें यह टेस्टी रेसिपी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP