कैथा नाम का बेहद खट्टा फल पूरे भारत में पाया जाता है। खासतौर पर गर्मियों के मौसम में मिलने वाला ये फल स्वाद से भरपूर होता है। इसीलिए इसका इस्तेमाल चटनी के रूप में किया जाता है। चटपटी चटनी को और ज्यादा लाजवाब बनाए वाला ये खट्टा फल सेहत के लिए भी लाभकारी है। आइये नई दिल्ली की जानी मानी डॉक्टर आकांक्षा अग्रवाल (BHMS) से जानें कैथा के कुछ ऐसे फायदों के बारे में जिन्हें सुनकर आप भी इसे अपनी गर्मियों की डाइट में जरूर शामिल करेंगे।
पोषक तत्वों से भरपूर
कैथा फल में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन नाम के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यह बीटा कैरोटीन, विटामिन बी, विटामिन सी, थियामिन और राइबोफ्लेविन में भी समृद्ध है। विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से कैथा पेट के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसलिए लोग कैथे का इस्तेमाल चटनी के रूप में करते हैं जो खाना हज़म करने में मदद करती है। इसके अलावा यह विटामिन सी का भी एक समृद्ध स्रोत है और विटामिन सी की कमी को पूरा करता है।
पाचन को सुचारु रखे
कैथा में अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता होने की वजह से यह पाचन क्रिया को अच्छा बनाए रखता है, यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के साथ-साथ कोलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करने में मदद करता है। कैथा की प्रकृति में शीतलन गुण मौजूद होते हैं जो शरीर को ठंडक प्रदान करने में मदद करते हैं। यह अतिरिक्त प्यास बुझाता है और रक्तस्राव विकारों से राहत देता है। यह कब्ज की समस्या से निजात दिलाकर मल त्याग में सहायता देता है। पाचन क्रिया के लिए कैथा बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि यह पेट के कीड़ों को ख़त्म करने में सहायता करता है।
ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करे
गर्मी के मौसम में होने वाली विभिन्न बीमारियों को ठीक करने के लिए इसका उपयोग घरेलू उपचार के रूप में किया जा सकता है। कैथा के पेड़ के तने और शाखाओं में फेरोनी नाम की गोंद मौजूद होती है। यह गोंद खून में शर्करा के प्रवाह, स्त्राव और संतुलन को प्रबंधित करने में मदद करके डायबिटीज का मुकाबला करने में मदद करती है। यह गोंद इन्सुलिन और ग्लूकोज के स्तर को प्रबंधित करके, डायबिटीज को बढने से रोकता है। इसलिए कैथा फल का इस्तेमाल शरीर में शर्करा के लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है।
सिर दर्द में लाभकारी
कैथा फल ह्रदय रोग और सर दर्द के लिए फायदेमंद है। इसके किसी न किसी रूप में इस्तेमाल करने से सिर दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता है और ये ह्रदय के स्वास्थ्य को भी बनाए रखने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें:पेट को स्वस्थ रखने के अलावा ये हैं आर्टिचोक के 5 फायदे, आप भी जानें
एनर्जी लेवल बढ़ाए
कैथा फल में प्रोटीन की उच्च मात्रा पाई जाती है जिसकी वजह से यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल शरीर में स्फूर्ति बनाए रखने के साथ एनर्जी लेवल को भी सुचारु रखता है। इसका सेवन किसी भी रूप में करना बेहद फायदेमंद है।
इस तरह कैथा नाम के स्वादिष्ट फल को गर्मियों में अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य समस्या या गर्भावस्था में इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik and pixabey
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों