herzindagi
thyroid reversal homemade tea

क्या आप सालों से रोज सुबह थायराइड की गोली खा रही हैं? यह चाय पीने से कुछ दिनों में दिखेगा असर

क्या आपको भी ऐसा लगता है कि थायराइड की दवा की खुराक बढ़ती जा रही है और अब यह आपका पूरी तरह साथ नहीं दे रही है? अगर हां, तो यह आपके लिए एक संकेत हो सकता है कि अब आपको अपने थायराइड स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए दवाओं के साथ नेचुरल चीजों को लेने की जरूरत है। घर पर बनी यह साधारण-सी चाय आपकी मदद कर सकती है।  
Editorial
Updated:- 2025-08-21, 18:43 IST

क्या आपके थायराइड की दवा की खुराक बढ़ती जा रही है? अब समय आ गया है कि आप अपने थायराइड को नेचुरली ठीक करने की कोशिश करें। आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में ऐसे कई उपाय हैं, जो थायराइड ग्‍लैंड को सपोर्ट करते हैं और उसके कामकाज को बेहतर बनाते हैं। ऐसा ही असरदार और आसान घरेलू नुस्खा उपाय खास तरह की हर्बल चाय है। इसे आप रात में तैयार करके सुबह पी सकती हैं और थायराइड की सेहत को बेहतर बना सकती है। इस असरदार चाय को आज से ही बनाना शुरू करें और अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए लगातार 66 दिनों तक पिएं।

थायराइड रिवर्सल चाय बनाने की विधि

यह चाय कुछ ऐसी नेचुरल चीजों से बनती है, जो थायराइड के काम को सुधारते हैं। आइए इसे बनाने की सामग्री और तरीके के बारे में डाइटिशियन मनप्रीत से जानते हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्‍टर हैं।

homemade tea for thyroid

सामग्री

  • धनिया के बीज- 1 चम्मच
  • कलौंजी के बीज- 3/4 चम्‍मच
  • जीरा- 3/4 चम्‍मच
  • अजवाइन- 3/4 चम्‍मच
  • पानी- 1 गिलास

बनाने का तरीका

  • रात में, एक गिलास पानी में धनिया, कलौंजी, जीरा और अजवाइन को मिलाएं।
  • इसे रात-भर के लिए भिगोकर छोड़ दें।
  • सुबह इस पानी को एक बर्तन में डालकर तब तक उबालें, जब तक यह आधा न रह जाए।
  • अब, इसे छान लें और गुनगुना होने पर धीरे-धीरे घूंट-घूंट करके पिएं।
  • इस चाय को रोज सुबह अपनी थायराइड की गोली लेने के 30-45 मिनट बाद रोपिएं।

इसे जरूर पढ़ें: थायराइड की वजह से निकल रही है तोंद और डाइजेशन हो गया है खराब, तो जरूर पिएं ये 2 ड्रिंक्स

थायराइड रिवर्सल चाय के फायदे

इस चाय में इस्तेमाल की गई सभी चीजें थायराइड के लिए बेहद फायदेमंद हैं।

dhaniya seeds for thyroid

  • धनिया के बीज- ये शरीर से टॉक्सिन्‍स को बाहर निकालते हैं और थायराइड हार्मोन को नेचुरल बैलेंस करते हैं।
  • कलौंजी- कलौंजी TSH को कंट्रोल और थायराइड ग्‍लैंड में सूजन को कम करती हैं।
  • अजवाइन- अजवाइन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है और हार्मोन को बैलेंस करती है।
  • जीरा- जीरा डाइजेशन को सुधारता है और पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है, जो थायराइड को ठीक करने के लिए जरूरी है।

छोटी-छोटी आदतें अक्सर सबसे बड़ा बदलाव लाती हैं। इस आसान उपाय को अपने रूटीन का हिस्सा बनाकर आप अपने थायराइड स्वास्थ्य में बड़ा सुधार देख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Thyroid हेल्‍थ को बूस्‍ट करते हैं ये 5 सुपरफूड्स, करें डाइट में शामिल

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।