herzindagi
how to cure kapha dosha

शरीर में है कफ दोष और बढ़ता है वजन तो ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम

शरीर में कफ दोष अगर बढ़ जाता है तो उसके कारण बहुत सारी समस्याएं होने लगती हैं। जानिए इसे किस तरह से काबू में लाया जा सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2021-09-09, 15:03 IST

आयुर्वेद में कई तरह की बीमारियों का जिक्र है और लगभग हर तरह की बीमारी वात, कफ और पित्त इन तीन दोषों के कारण होती हैं। कफ दोष अगर शरीर में बढ़ जाए तो अस्थमा, वजन का बढ़ना, कमजोरी, आलस, ज्यादा नींद आने की समस्या, डाइजेशन की समस्या, थूक का ज्यादा बनना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

शरीर में तीन तरह के दोष होते हैं और इन दोषों को लेकर ही बीमारियों और स्वास्थ्य की समस्याओं की बात की जाती है। दरअसल, अधिकतर लोगों को इस बारे में नहीं पता होता कि आयुर्वेद के मुताबिक तीन तरह के दोष और 6 तरह के स्वाद होते हैं जिससे सारा सिस्टम बनता है।

आप समस्या बढ़ने का इंतज़ार न करें और कुछ तरीकों को आजमाकर आप इनसे छुटकारा पाएं। मिस इंडिया कंटेस्टेंट्स को ट्रेनिंग देने वाली एक्सपर्ट डायटीशियन अंजली मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस समस्या से निजात पाने के कुछ तरीके शेयर किए हैं। अंजली लगभग 20 सालों से इसी फील्ड में काम कर रही हैं और वो डाइट टिप्स एक्सपर्ट भी हैं।

अंजली के मुताबिक इस दोष की समस्या को खत्म करने के लिए भी आपको अपनी डाइट में थोड़े से बदलाव करने चाहिए।

kapha dosha ayirbed

इसे जरूर पढ़ें- एसिडिटी से होते हैं परेशान तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

आयुर्वेद के 6 स्वाद का रखें ध्यान-

अंजली जी के मुताबिक आयुर्वेद के 6 स्वाद में से तीन खाने से कफ बढ़ता है और अन्य तीन को अपनी डाइट में शामिल करने से कफ दोष कम होता है। हालांकि, कई बार समस्या के हिसाब से इलाज तय किया जाता है और अगर आपको किसी बीमारी ने परेशान कर रखा है तो उस समस्या का हल निकालने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। फिर भी आयुर्वेद के मुताबिक तीन अहम स्वाद जो कफ दोष को बढ़ा सकते हैं वो ये हैं।

spices for kapha

जिन तीन स्वाद को खाने से कफ दोष बढ़ता है वो हैं-

  • खट्टा - नींबू, दही, फर्मेंटेड फूड्स
  • मीठा - आर्टिफीशियल और नेचुरल शुगर वाला खाना
  • नमकीन - ज्यादा नमक वाला खाना, नेचुरल चीज़ें जो नमकीन स्वाद वाली होती हैं।

इनकी जगह अपनी डाइट में शामिल किए जा सकते हैं ये तीन स्वाद-

  • तीखा - मिर्च और तेज़ स्वाद वाली चीज़ें
  • कड़वा - कड़वा स्वाद जिस भी चीज़ में नेचुरली मिलता है वो खाएं
  • कषाय - (कसैला- Astringent) एस्ट्रिजेंट फूड्स में कच्चा केला, काजू जैसी चीज़ें भी आती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Anjali Mukerjee (@anjalimukerjee)

इसे जरूर पढ़ें- इन छोटे-छोटे किचन हैक्स से बढ़ सकती है परिवार की इम्यूनिटी

वैसे तो कफ दोष के लिए यही सबसे बेहतर होता है, लेकिन ये हर इंसान की हेल्थ कंडीशन के हिसाब से बदलता भी है। एक तरह से देखा जाए तो अगर स्पाइसी, एस्ट्रिजेंट खाना कफ दोष को कम कर सकता है तो वो अन्य दोष को बढ़ा भी सकता है। इसलिए ये बेहतर होता है कि कोई भी अपनी हेल्थ कंडीशन के हिसाब से ही खाना-पीना तय करें।

आयुर्वेद के मुताबिक सभी तरह के स्वाद अपनी थाली में थोड़े-थोड़े लेने चाहिए जिससे आप अपने शरीर के सभी दोषों को बैलेंस रख सकते हैं। ये जरूरी है कि आप अपने शरीर के हिसाब से ही उपाय चुनें। एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि लाइफस्टाइल में कोई भी बड़ा बदलाव लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है और आयुर्वेद कहता है कि अगर आप किसी भी चीज़ को अति में खाएंगे तो ये बुरी ही साबित होगी। हर चीज़ का बैलेंस बनाकर रखना बहुत जरूरी है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।