वेट लॉस में किस तरह मददगार है पपीता, एक्सपर्ट से जानिए

अगर आप हेल्दी तरीके से वेट लॉस करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पपीते का सेवन कर सकती हैं।

papaya for weight loss in hindi

हेल्दी रहने के लिए हर किसी को फल का सेवन करने की सलाह दी जाती है। यूं तो हर कोई मौसमी फलों का सेवन करता है, लेकिन पपीता एक ऐसा फल है, जो पूरे वर्ष आसानी से उपलब्ध होता है। यही कारण है कि आप पपीते का सेवन कभी भी कर सकते हैं। आमतौर पर, लोग अपने पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए पपीते का सेवन करते हैं।

इसके अलावा, पपीते में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट भी आपकी सेहत को लाभ पहुंचाते हैं। इसे स्किन से लेकर हार्ट तक के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि पपीते आपकी वेट लॉस में भी मदद कर सकता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि वेट लॉस डाइट में पपीता क्यों शामिल करना चाहिए-

होता है हाई फाइबर

पपीते का सेवन वेट लॉस डाइट में करने की इसलिए भी दी जाती है, क्योंकि यह एक हाई फाइबर फूड है। जिसका सीधा सा अर्थ है कि जब आप इसका सेवन करते हैं तो यह आपको लंबे समय तक फुलर होने का अहसास करवाता है। इसलिए, आप अनहेल्दी फूड खाने या फिर ओवरईटिंग से बच जाते हैं। जिससे आपको वेट लॉस में मदद मिलती है।

लो कैलोरी फ्रूट

low calorie fruit

जब हम वेट लॉस डाइट में होते हैं तो हमें अपने कैलोरी काउंट का भी ध्यान रखना होता है। इस लिहाज से पपीते का सेवन करना अच्छा माना जाता है। यूं तो फलों में वैसे भी कैलोरी काउंट कम होता है, लेकिन पपीते का कैलोरी काउंट अन्य फलों की अपेक्षा काफी कम होता है। एक कप पपीते का सेवन करने से आपको लगभग 62 कैलोरी मिलती है। जिससे आपका कैलोरी काउंट ओवर नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें-बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार हैं पपीते के बीज, जानें इसके अचूक फायदे

शुगर कंटेंट होता है कम

पपीता एक ऐसा फल है, जिसमें नेचुरल शुगर कंटेंट भी काफी कम होता है। यही कारण है कि अक्सर इसे वेट लॉस डाइटमें एड करने की सलाह दी जाती है। वेट लॉस के दौरान सिर्फ आर्टिफिशियल ही नहीं, बल्कि नेचुरल शुगर को भी कम से कम लेने का प्रयास करना चाहिए।

होते हैं कई महत्वपूर्ण विटामिन

Eat Papaya For Weight Loss

पपीते में विटामिन ए और विटामिन ई सहित अन्य भी कई तरह के विटामिन्स होते हैं। ये सभी विटामिन्स व मिनरल्स आपको वेट लॉस में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, ये सभी विटामिन आपकी ओवर ऑल हेल्थ पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

papaya is beneficial for weight loss by expert

मेटाबॉलिक रेट होता है बूस्ट अप

वेट लॉस करने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आपका मेटाबॉलिज्म अच्छी तरह काम करें। अगर आपकी बॉडी का मेटाबॉलिक रेट कम होगा तो आप तमाम कोशिशों के बाद भी वजन कम नहीं कर पाएंगे। पपीते के सेवन से ना केवल पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है, बल्कि इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट अपहोता है और वेट लॉस करना काफी आसान हो जाता है।

इसका रखें ध्यान

papaya is beneficial for weight loss

यूं तो पपीते का सेवन बेहद लाभकारी माना जाता है और इससे वेट लॉस में मदद मिलती है। लेकिन फिर भी आप एक बार डॉक्टर से सलाह लेकर उनके अनुसार ही इसकी मात्रा लें। पपीते को ओवर ईट करने से बचें।

इसे भी पढ़ें-वेट लॉस के लिए अच्छे माने जाते हैं यह लो-कार्ब फूड्स

तो अब आप भी अपनी वेट लॉस डाइट में पपीते को शामिल करें और हेल्दी तरीके से अपना वजन कम करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP