Health Benefits Of Kale Plant:अगर आप वेजीटेरियन है तो यकीनन सभी तरह की हरी सब्जी के बारे में आपको जानकारी होगा। जैसे पालक साग,बंधा गोभी, बीन्स, करेला, लौकी,वगैरा वगैरै। आपने इन सभी सब्जियों का स्वाद भी चखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी केल की सब्जी खाई है? नहीं-नहीं आप इसे केला समझने की भूल मत कीजिए,ये केल है। एक तरह की हरी पत्तेदार सब्जी, संभव है कि आप इसका नाम पहली बार सुन रहे होंगे और मन में सवाल भी होगा कि आखिर ये केल है क्या? तो चलिए आपको इस आर्टिकल के जरिए हम इस सब्जी से जुड़ी सारी जानकारी दे देते हैं। डायटीशियन प्रियंका जायसवाल इस बारे में जानकारी दे रही हैं। आइए जानते हैं।
केल एक तरह की हरी पत्तेदार सब्जी है जो ब्रेसीकेसी फैमिली आता है। इसे लीफ कैबेज के नाम से जाना जाता है,ये सब्जी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। पोषक ततत्वों की बात करें तो इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे विटामिन सी, विटामिन के, कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर, मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन से कई स्वास्थ्य संबंधी शिकायत दूर की जा सकती है। इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाईयों को बनाने में किया जाता है।आइए जानते हैं केल का सेवन करने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं?
यह भी पढ़ें-Foods That Fight Fatigue: दिवाली की सफाई करने के बाद नहीं लगेगी थकान, बस खाएं ये फू्ड्स
केल (Kale) को आप आपने डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप सलाद, स्मूदी, सॉस, सूप में कर सकते हैं। आप इसके क्रिस्पी चिप्स भी बना सकते हैं। हालांकि केल जहां ढ़ेर सारे स्वास्थ्य लाभ देता है वहीं इसके कुछ नुकसान भी है, अगर आप किसी तरह के स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान है या भी आप एलर्जिक हैं तो डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।
यह भी पढ़ें-डायबिटीज को कंट्रोल करता है मखाना, ये रोग भी होते हैं दूर
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।