गर्मियों में जरूर पिएं राई की कंजी, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त लाभ

गर्मियों में आप कुछ पिएं या न पिएं राई की कंजी जरूर पिएं। यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इससे पाचन दुरुस्त होने के साथ ही और भी कई फायदे मिलते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-07, 14:39 IST
image

गर्मियों ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में कुछ रिफ्रेशिंग पीने का दिल हर किसी का करता है। सोने पर सुहागा तब हो जाए,जब कोई सस्ती और देसी ड्रिंक मिल जाए। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी ड्रिंक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो गर्मियों की चिलचिलाती धूप में शरीर को ठंडक देने का साथ-साथ डिटॉक्स करने में भी मदद करेगी। इस ड्रिंक का नाम है राई की कंजी,जो आपके लिए एकदम परफेक्ट है।आइए जानते हैं इस पारंपरिक ड्रिंक के फायदे के बारे में। इस बारे में जानकारी साझा कर रही हैं,डाइट एक्सपर्ट आइना सिंघल

गर्मियों में जरूर पिएं राई की कंजी

सामग्री

  • 2 से 3 गाजर
  • 1 बड़ा चम्मच राई (कुटी हुई)
  • 1 चम्मच सेंधा नमक या पिंक सॉल्ट
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 5 से 6 कप पानी

बनाने का तरीका

  • गाजर धोएं और काटें-गाजर को छीलकर लच्छों या टुकड़ों में काट लें।
  • राई को हल्का दरदरा कूट लें, ताकि फर्मेंटेशन बेहतर हो।
  • एक कांच या मिट्टी के बर्तन में गाजर,राई, नमक, मिर्च और पानी मिलाएं।
  • इस जार को किसी कपड़े से ढककर 2 से 3 दिन धूप में रखें।
  • जब इसमें हल्की खटास और झाग आने लगे, तो समझिए कंजी तैयार है।
  • इसे छानकर फ्रिज में रखें और ठंडा-ठंडा पिएं।
  • खाने से पहले रोज आधा या एक गिलास पीना फायदेमंद होता है।
  • इसे एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।

राई की कंजी के जबरदस्त फायदे

health benefits of having rai kanji in summer

  • फर्मेंटेड ड्रिंक होने के चलते यह प्रोबायोटिक्स से भरपूर होती है, जो गैस, कब्ज और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से राहत देती है।
  • कंजी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और पेट लेब वक्त तक भरा रहता है, जिससे ओवरइटिंग कंट्रोल होती है।
  • फर्मेंटेड फूड्स शरीर में इंसुलिन को रेगुलेट करने में मदद करते हैं, जिससे पीसीओएस और हार्मोनल असंतुलन में राहत मिलती है।
  • यह ड्रिंक शरीर में बैक्टीरिया बढ़ाकर संक्रमण और एलर्जी से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाती है।
  • इस ड्रिंक को पीने से एक्टिव महसूस होता है और स्किन भी यूथफुल बनी रहती है।

यह भी पढ़ें-पेट की जलन और गैस से परेशान हैं? ये फूड कॉम्बिनेशन देंगे झटपट आराम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • गर्मियों में राई की कंजी पीने से क्या होता है?

    फर्मेंटेड ड्रिंक होने के चलते कंजी प्रोबायोटिक्स से भरपूर होती है, जो गैस, कब्ज और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से राहत देती है।