डाइजेशन का रखना है बेहतर तरीके से ख्याल तो डाइट में जरूर शामिल करें ये तीन फल

अगर आप अपने डाइजेशन सिस्टम का नेचुरल तरीके से ख्याल रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ फलों को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। जानिए इस लेख में।
improve digestion system

फलों का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। अमूमन हम सभी अपनी पसंद के अनुसार तरह-तरह के फलों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना पसंद करते हैं। इन फलों में कई तरह के विटामिन व मिनरल्स पाए जाते हैं, जो आपकी ओवर ऑल हेल्थ का ख्याल रखते हैं। हालांकि, ऐसे कई फल हैं, जो फाइबर, एंजाइम और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और इसलिए इनका सीधा व पॉजिटिव असर डाइजेशन सिस्टम पर पड़ता है।

भले ही आपको इनडाइजेशन की शिकायत हो या फिर आप ब्लोटिंग की वजह से परेशान हों, कुछ फलों को नियमित रूप से सीमित मात्रा में खाने पर आपको जल्द ही असर नजर आने लगता है। साथ ही साथ, ये फल खाने में भी काफी टेस्टी होते हैं, इसलिए आपको अपने स्वाद के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बता रही हैं, जो आपके डाइजेशन सिस्टम पर पॉजिटिव असर डाल सकते हैं-

सेब (Apple)

Apple

सेब का सेवन करना आपकी ओवर ऑल हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है। ये पाचन तंत्र के लिए भी बेहद लाभकारी हैं। दरअसल, इनमें सॉल्यूबल फाइबर पाया जाता है। खासतौर से, इनके छिलके में अच्छा खासा फाइबर होता है, जो इसे डाइजेशन के लिए काफी अच्छा बनाता है। अगर आप नियमित रूप से सेब का सेवन करते हैं तो यह गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देने और कब्ज़ को रोकने में मदद करता है। जिससे आपके डाइजेशन पर काफी अच्छा असर पड़ता है।

यह भी देखें-डाइजेशन को स्ट्रॉन्ग करते हैं ये फूड्स, आप भी आहार में करें शामिल

पपीता (Papaya)

जब भी गट हेल्थ या डाइजेशन की बात आती है तो पपीते का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें पपैन नामक एंजाइम होता है, जो प्रोटीन को तोड़ने और पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इतना ही नहीं, इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है। यही वजह है कि अगर कोई व्यक्ति कब्ज की वजह से परेशान है या फिर उसे मल त्याग में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में पपीते के सेवन से उसे यकीनन बेहद लाभ मिलता है।

अनानास (Pineapple)

Pineapple

बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि अनानास भी डाइजेशन सिस्टम के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें ना केवल विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, बल्कि इसमें ब्रोमेलैन भी मौजूद होता है। यह एक एंजाइम है, जो प्रोटीन को तोड़ता है और पाचन में मदद करता है। इसलिए हर किसी को सीमित मात्रा में अनानास का सेवन जरूर करना चाहिए। यह विशेष रूप से तब मददगार होता है जब आपको भोजन के बाद भारीपन या ब्लोटिंग का अहसास हो।

एक्सपर्ट की राय

9

यह भी देखें- लिवर और पेट को साफ करते हैं ये 5 फल, आप भी डाइट में शामिल करना न भूलें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP