विंटर ब्लूज को मैनेज करने के लिए जरूर खाएं ये चीजें

 ठंड के मौसम में अक्सर लोगों को विंटर ब्लूज की शिकायत होती है। जिसकी वजह से वह खुद को उदास और निराश महसूस करते हैं। ऐसे में आपको कुछ फूड्स का सेवन करना चाहिए। 

how do you treat winter blues

जब ठंड का मौसम आता है तो हम सभी के खानपान या कपड़ों में ही बदलाव नहीं होता है, बल्कि इसका असर कई बार मूड पर भी दिखाई देता है। ठंड के मौसम में अधिकतर लोग विंटर ब्लूज की शिकायत करते हैं। यह एक तरह का डिप्रेशन होता है जो मौसम के कारण होता है। इस मौसम में अक्सर लोगों को उदासी या निराशा की भावना, एकाग्रता की कमी, थकान या सामाजिक अलगाव आदि अहसास होता है।

जब व्यक्ति विंटर ब्लूज से जूझ रहा होता है तो उसका कुछ भी काम करने में मन नहीं लगता है। इस स्थिति में यूं तो कई तरीकों को अपनाकर मूड को बेहतर किया जा सकता है। लेकिन इसके अलावा, आपको अपने आहार पर भी फोकस करना चाहिए। जब आप अपने खानपान में बदलाव करते हैं तो इससे आपका मूड भी अच्छा होता है। साथ ही साथ, आप विंटर ब्लूज को आसानी से मैनेज कर पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रही हैं, जो विंटर ब्लूज को मैनेज करने में मदद करेंगे-

विटामिन डी रिच फूड्स

विंटर ब्लूज को मैनेज करने के लिए विटामिन डी रिच फूड्स लेना बेहद जरूरी है। यह आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए ही उतना महत्वपूर्ण है। जब आपके शरीर में पर्याप्त विटामिन डी नहीं होता है तो इससे आपको डिप्रेशन जैसी फीलिंग्स आ सकती है। इसलिए, अपने मूड को खुश रखने के लिए पर्याप्त धूप लें। इसके अलावा, आप विटामिन डी रिच फूड्स जैसे सॉल्मन, सार्डिन्स, एग यॉक, प्लांट मिल्क आदि का सेवन भी जरूर करें।

खट्टे फल

citric acid rich foods for winter blues

ठंड के मौसम में खट्टे फल जैसे संतरे व अंगूर आदि काफी कम दाम पर मिलते हैं। आपको इनका सेवन जरूर करना चाहिए। इनमें विटामिन सी काफी अच्छी मात्रा में होता है। एंटी-ऑक्सीडेंट रिच होने के कारण इनके सेवन से आपको डिप्रेशन के साइन्स को कम करने में मदद मिलती है।

प्रोबायोटिक्स फूड

आपको शायद पता ना हो, लेकिन विंटर ब्लूज को मैनेज करने में प्रोबायोटिक्स फूड जैसे दही या केफिर आदि भी बेहद काम आ सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि प्रोबायोटिक्स गट हेल्थ का ख्याल रखते हैं और गुड बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ाते हैं। जिससे आपकी मेंटल हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। कुछ शोध में प्रोबायोटिक्स और बेहतर मूड के बीच आपसी संबंध पाया गया है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

green vegetabels in winters

ठंड के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना बहुत अच्छा माना गया है। लो कैलोरी होने के साथ-साथ ये आपके मूड को भी बूस्ट करती हैं। दरअसल, इनमें फोलेट काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। यह विटामिन बी आपके मूड को काफी अच्छा करने में काफी मदद करता है। वहीं, अगर फोलेट का लेवल कम होता है तो ऐसे में व्यक्ति खुद को डिप्रेशन (डिप्रेशन के लक्षण) या उदास महसूस करने लगता है।

नट्स और सीड्स

ठंड के मौसम में आपको नट्स और सीड्स जैसे अखरोट, अलसी के बीज या चिया सीड्स आदि का सेवन जरूर करना चाहिए। इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड अच्छी मात्रा में पाया जाता है। साथ ही साथ, इसमें मैग्नीशियम भी होता है जो आपके हैप्पी हार्मोन सेरोटोनिन के रेग्युलेशन में मददगार है। इसलिए, जब आप नट्स और सीड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो ऐसे में आप विंटर ब्लूज से होने वाले डिप्रेशन व उदासी को काफी हद तक कम कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद में गिलोय को माना जाता है अमृत, यह है खाने का सही तरीका

यह है एक्सपर्ट की राय

expert advice for winter health

यह भी पढ़ें- इम्यूनिटी बढ़ाने के इस सीक्रेट को जानें और रहें हेल्दी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP