Low BP Symptoms: ब्लड प्रेशर लेवल का सही होना हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। बीपी के लो होने को मेडिकल टर्म में हाइपोटेंशन और हाई होने को हाइपरटेंशन कहा जाता है। अक्सर लोग हाई बीपी पर ध्यान देते हैं, लेकिन बीपी के लो होने को नजरअंदाज कर देते हैं। आपको बता दें कि लो बीपी भी बहुत खतरनाक होता है। बीपी लो हेनो पर अक्सर थकान और कमजोरी महसूस होती है। अगर बीपी बहुत ज्यादा लो हो जाता है, तो इसकी वजह से बेहोशी भी आ सकती है। लो बीपी के लक्षणों को समय रहते पहचानना बहुत जरूरी है, नहीं तो गंभीर समस्या हो सकती है। इसकी वजह से कई बार ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का भी खतरा रहता है। इससे बचने के लिए डाइट में कुछ खास बदलाव भी जरूरी हैं। इस बारे में बीएम बिरला हार्ट रिसर्च सेंटर के सीनियर इन्टवेंशन कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर धीमन कहली जानकारी दे रहे हैं।
सामान्य तौर पर किसी इंसान का बीपी 120/80 mmHg या इसके आस-पास होना चाहिए। अगर आपका बीपी 90/60 mmHg से कम है, तो इसे लो बीपी कहा जाता है। लो ब्लड प्रेशर का मतलब है कि नसों का खून का दवाब सामान्य से कम है। नसों में खून का दबाव कम होने से दिल, दिमाग और शरीर के अन्य भागों में खून सही से नहीं पहुंच पाता है। कई बार लोगों में लो ब्लड प्रेशर के लक्षण नजर नहीं आते हैं। हालांकि, इसे अवॉइड नहीं करना चाहिए। अगर आपका बीपी लंबे समय तक लो रहता है, तो इससे कई परेशानियां हो सकती हैं। कई बार जब आप अचानक से खड़े होते हैं, तो भी कुछ लोगों का बीपी एकदम से लो हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Low Blood Pressure: लो बीपी के इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज
यह भी पढ़ें- लो ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर ना खाएं ये फूड्स
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।