Low BP Symptoms: लो बीपी और हाई बीपी दोनों ही खतरनाक होते हैं। लो बीपी को मेडिकल टर्म में हाइपोटेंशन कहा जाता है। वहीं, हाई बीपी को हाइपरटेंशन कहा जाता है। अक्सर लोग हाई बीपी को तो सीरियसली लेते हैं, लेकिन लो बीपी को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। बता दें कि बीपी का लो रहना भी कम खतरनाक नहीं है। स्वस्थ वयस्कों में बीपी का लेवल 120/80 mmHg या उसके आस-पास होना चाहिए। अगर आपका बीपी 90/60 mmHg से कम है तो इसे लो बीपी माना जाता है। लो बीपी के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें खान-पान सही न होना, शरीर में पानी की कमी होना, स्ट्रेस, लंबे वक्त तक भूखे रहना वगरैह शामिल हैं। कुछ हेल्थ कंडीशन्स की वजह से भी बीपी लो रह सकता है। लो बीपी के लक्षणों को समय रहते पहचानना बहुत जरूरी है, नहीं तो गंभीर समस्या हो सकती है। इस बारे में बीएम बिरला हार्ट रिसर्च सेंटर के सीनियर इन्टवेंशन कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर धीमन कहली जानकारी दे रहे हैं।
लो बीपी की वजह से सिरदर्द (How to know if you have low BP)
अगर आपको अक्सर सिरदर्द की समस्या रहती है, तो यह भी लो बीपी का एक संकेत है। बीपी लो रहने पर कई लोगों को सिरदर्द होता है। कई लोगों के सिर में हमेशा हल्का दर्द बना रहता है। इसे नजरअंदाज न करें।
लो बीपी की वजह से कमजोरी और चक्कर (Is Fatigue a sign of low BP)
अगर आपको अक्सर कमजोरी महसूस होती है, चक्कर आते हैं, तो ये भी बीपी के लो होने का इशारा है। एक जगह बैठे रहने के बाद जब आप एकदम से उठते हैं, तो सब घूमता हुआ सा महसूस होता है, आंखों के आगे अंधेरा आ जाता है, धुंधला दिखाई देता है, या फिर पूरी नींद लेने के बाद भी थकान रहती है, तो इस पर ध्यान दें। कई बार जब बीपी एकदम से लो होता है, तो व्यक्ति बेहोश भी हो जाता है।
हाथ-पैरों का ठंडा होना (What is Hypotension)
बीपी कम होने पर शरीर में खून का फ्लो सही तरीके से नहीं हो पाता है, जिसके चलते हाथ-पैर ठंडे होने लगते हैं। अगर किसी भी मौसम में आपके हाथ-पैर ठंडे रहते हैं, या फिर हाथ-पैरों में कपकपाहट महसूस होती है, तो यह लो बीपी का लक्षण है। इसकी वजह से हाथ और पैरों की उंगलियों की तरफ खून का प्रवार सही से नहीं हो पाता है।
यह भी पढ़ें- हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं ये आयुर्वेदिक टिप्स
सांस लेने में मुश्किल होना (Is low BP Serious)
बीपी का अचानक से कम हो जाना या फिर कम ही बने रहना, खतरनाक हो सकता है। सांस लेने में परेशानी होना भी बीपी लो होने का संकेत है। अगर आपको थकान के साथ सांस लेने में मुश्किल हो रही है, लंबी सांस लेनी पड़ रही है, तो आपका बीपी लो हो सकता है।
दिल की धड़कन का तेज होना ( Heart Rate Fast)
दिल की धड़कन अचानक से बढ़ जाना भी लो बीपी का एक लक्षण है। ब्लड प्रेशर का मतलब खून के रक्त वाहनियों में बहने के दौरान इनकी दीवार पर पड़ने वाले दवाब से है। बीपी लो होने पर इस दवाब पर भी असर होता है, और दिल की धड़कन बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें-हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों