Foods That Can Help You Look Younger:हमेशा जवां दिखना हर महिला का सपना रहता है। है ना? आप, हम या दुनिया की कोई भी महिला बस यही चाहती है कि उसका चेहरा हमेशा चमकता रहे। लेकिन अफसोस उम्र बढ़ाना एक नेचुरल प्रक्रिया है जिसके कारण चेहरे पर एजिंग साइंस नजर आने लगते हैं। हालांकि कुछ ऐसे फूड्स है जिन्हें अगर आप अपनी डाइट में शामिल कर लें तो तो आप एजिंग साइंस को कम जरूर कर सकती हैं आईए जानते हैं इस बारे में।
पपीता
पपीता एक वंडर फूड माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल की काफी रिच मात्रा होती है जो आपकी त्वचा की लोच में सुधार कर सकता है। ये महीन रेखाओं और झुर्रियों की मौजूदगी को कम करने में मदद कर सकता है। इसके पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन ए, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी और फास्फोरस शामिल है। पपीते में एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी मुक्त कणों से होने वाली क्षति का मुकाबला करने और उम्र बढ़ाने के संकेत जैसे झुर्रियों में देरी करने में मदद करती है।
पालक
पपीते की तरह ही पलक हाइली हाइड्रेटिंग और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। यह विटामिन ए, विटामिन सी, के, ल्यूटीन, मैग्नीशियम और प्लांट बेस्ड हीम आयरन से भरपूर होती है। इस पत्तेदार हरी सब्जी की उच्च विटामिन सी सामग्री कॉलेजन उत्पादन को बढ़ाती है जिससे आपकी त्वचा फर्म और स्मूद बनती है।
बेरीज
बेरीज से एजिंग साइंस कम होता है। रसभरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी और ब्लूबेरी जैसे बेरीज अपने एंटीऑक्सीडेंट लाभों के लिए जाने जाते हैं। ब्लूबेरी उम्र को कम करने वाले पदार्थ एंथोसाइनिन से भरपूर होती है। ये बेरीज समय से पहले होने वाले कोलेजन के नुकसान को रोकने के लिए भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें-Anti Ageing Treatment: जवां त्वचा पाने के लिए करें सिर्फ इस एक चीज का इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
अनार के बीज
अनार का बीज भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे त्वचा की लोच में सुधार होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। टिशु रिपेयर होता है। यह समय से पहले उम्र बढ़ाने के संकेतों को काम करता है कॉलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है।
यह भी पढ़ें-जवां रहने के लिए अपनाएं ये 7 आदतें, देरी से आता है बुढ़ापा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों