herzindagi
how to control thyroid

मैनेज करना चाहते हैं अपना थायरॉइड लेवल, आज ही से डाइट में शामिल करें ये चीजें

थायरॉइड की समस्या अगर आपको भी मुश्किल में डाल रही है तो एक्सपर्ट से जानिए कि किस तरह आप अपने थायरॉइड लेवल को मैनेज कर सकते हैं। 
Expert
Updated:- 2023-03-15, 15:39 IST

आज के वक्त में थायरॉइड की समस्या बहुत आम हो गई है। खासकर महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। थायरॉइड हमारे शरीर की एक हार्मोन नियामक ग्रंथि (hormone regulatory gland) होती है। इसमें असंतुलन होने पर थायरॉइड हार्मोन का जरूरत से ज्यादा या कम उत्पादन होने लगता है और व्यक्ति को थायरॉइड की समस्या हो जाती है। थायरॉइड ग्रंथि, हमारे मेटाबॉलिक रेट और शरीर के विकास को प्रभावित करती है।

अगर आपको इनमें से कोई लक्षण दिख रहे हैं तो आपको थायरॉइड की समस्या हो सकती है।

  • थकान और कमजोरी
  • वजन का बढ़ना
  • आंखों के नीचे भारीपन
  • पैरों का ठंडा होना
  • रूखी त्वचा
  • बालों का झड़ना
  • पाचन से जुड़ी समस्याएं
  • चिड़चिड़ापन और एंग्जायटी
  • सिर में दर्द
  • नींद ना आना

क्या करें ?

थायरॉइड लेवल को मैनेज करने के लिए आप अपनी डाइट में ये चीजें शामिल कर सकते हैं। ये जानकारी डाइटीशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।

फ्लैक्स सीड्स (अलसी के बीज)

फ्लैक्स सीड्स में ओमेगा-3 और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। ये थायरॉइड हार्मोन स्त्राव को अधिक सक्रिय करता है। फ्लैक्स सीड्स वजन कम करने के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। इसे खाने के बाद बहुत देर तक पेट भरा हुआ महसूस होता है।

पंपकिन सीड्स (कद्दू के बीज)

pumpkin seeds for thyroid

पंपकिन सीड्स भी थायरॉइड लेवल को मैनेज करने में कारगर है। इसमें जिंक पाया जाता है जो थायरॉइड फंक्शन को सुधारता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन ई, आंखों के आस-पास की सूजन को भी कम करता है।

यह भी पढ़ें- Expert Tips: थायरॉयड को कंट्रोल कर सकते हैं ये 3 Superfoods

सनफ्लॉवर सीड्स(सूरजमुखी के बीज)

सनफ्लॉवर सीड्स में सेलेनियम और एमीनो एसिड्स होते हैं जो कि थायरॉइड ग्लैंड के फंक्शन को सुधारने में मदद करता है। इसमें सेरोटोनिन भी पाया जाता है जो मूड को अच्छा करता है।

यहां देखें डाइटीशियन मनप्रीत का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Hormone Balance and Gut health Dietitian (@dietitian_manpreet)

मुनक्का

munakka for thyroid

मुनक्का (मुनक्के के गुण) गुणों की खान है। मुनक्के में आयरन भरपूर होता है। इससे हमारा मेटाबॉलिज्म ठीक होता है और कमजोरी कम होती है। थायरॉइड लेवल को मैनेज करने के लिए एक्सपर्ट, इसे खाने की सलाह देते हैं।

काला जीरा

अगर आपको थायरॉइड की समस्या है तो अपनी डाइट में काले जीरे को जरूर शामिल करें। ये टीपीओ एंटीबॉडी को सुधारता है और थायरॉइड हार्मोन को बैलेंस करता है। इससे नींद ना आने की दिक्कत भी दूर होती है।

यह भी पढ़ें- इन 4 समस्‍याओं में रामबाण है अदरक, ऐसे करें इस्‍तेमाल

अदरक का पानी

थायरॉइड की समस्या में अदरक का पानी भी बहुत लाभदायक है। इससे हमारा मेटाबॉलिज्म सुधरता है। ये हाइपोथायरॉइड के लक्षणों को कम करता है। एक गिलास पानी में अदरक के कुछ टुकड़े डालकर चम्मच से चलाएं और फिर इसे धीरे-धीरे पिएं।

अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।