वेट लॉस करना चाहती हैं तो इन स्टार्ची फूड को कहें नो

अगर आप बेहतर वेट लॉस करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ स्टार्ची फूड का सेवन करने से बचना चाहिए।

Bread and weight loss effects

आज के समय में अधिकतर लोग वजन कम करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। लेकिन वास्तव में आपका वेट लॉस मुख्य रूप से आपकी डाइट पर निर्भर होता है। ऐसा कहा भी जाता है कि वेट लॉस के दौरान 70 प्रतिशत आपकी डाइट 30 प्रतिशत आपका वर्कआउट काम करता है। इसका सीधा सा अर्थ है कि अगर आप अपने खान-पान पर उचित ध्यान देती हैं तो इससे आपको वजन कम करने में काफी मदद मिलती है।

अमूमन लोग वेट लॉस करने के लिए किसी खास डाइट को फॉलो करते हैं। लेकिन हर किसी के लिए ऐसा करना संभव नहीं होता है। लेकिन फिर भी अगर आप अपनी डाइट से महज कुछ चीजों को बाहर कर देती हैं तो इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। जी हां, ऐसे कई स्टार्ची फूड होते हैं, जो आपकी वेट लॉस जर्नी को बेहद टफ बनाते हैं।

तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको ऐसे ही कुछ स्टार्ची फूड के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको अपनी वेट लॉस डाइट से बाहर रखना चाहिए-

starch and weight loss issues

व्हाइट ब्रेड

अगर आप नाश्ते में व्हाइट ब्रेड खाना पसंद करती हैं तो समझ लीजिए कि आपके लिए वेट लॉस करना और भी मुश्किल भरा हो सकता है। दरअसल, व्हाइट ब्रेड में वास्तव में कोई पोषण मूल्य नहीं होता है और इनमें स्टार्च अधिक होता है। यह काफी जल्दी पच जाता है और जिसके कारण आपको जल्द ही भूख लग सकती है। जिससे आप ओवरईटिंग कर सकती है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप इसे अवॉयड ही करें। अगर आप ब्रेड खाना ही चाहती हैं तो ऐसे में आप आटा ब्रेड या मल्टीग्रेन ब्रेड खाने पर विचार करें। इसे भी आप सीमित मात्रा में ही खाएं।

इसे जरूर पढ़ें- आलू से स्टार्च रिमूव करने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

सफेद चावल

चावल अधिकतर भारतीयों की डाइट का एक अहम् हिस्सा है। लेकिन क्या आपको पता है कि सफेद सिर्फ एक खाली कार्बोहाइड्रेट है क्योंकि इसमें प्रोटीन और फाइबर की कमी होती है। जिसके कारण आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है। इसे खाने के बाद बेहद कम समय में आपको फिर से भूख लग सकती हैं। इसलिए, अगर आप चावल के बिना नहीं रह सकती तो ऐसे में आप उसके स्थान पर ब्राउन राइस या क्विनोआ आदि को प्राथमिकता दें।

pulav and starch weight loss

इंस्टेंट नूडल्स

नूडल्स हर किसी की फेवरिट डिश लिस्ट में होते हैं। इन्हें बनाना भी बेहद आसान होता है, इसलिए जल्दी में हम अक्सर इसे ही बनाते हैकं। लेकिन इनमें पोषक तत्व बेहद ही कम होते हैं और फैट व कार्ब्स काफी अधिक होते हैं। इन्हें बहुत अधिक प्रोसेस्ड किया जाता है और इसलिए सेहत के लिए इन्हें बिल्कुल भी उचित नहीं माना जाता है। अध्ययनों से पता चला है कि जो लोग प्रति सप्ताह दो बार से अधिक इंस्टेंट नूडल्स का सेवन करते हैं, उनमें मेटाबोलिक सिंड्रोम, मधुमेह, हृदय रोग और मोटापे का खतरा अधिक होता है।

noodles and starch weight loss

इसे जरूर पढ़ें- कुकिंग के अलावा इन 10 अमेज़िंग तरीकों से कर सकती हैं कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल

पोटैटो चिप्स

जब स्टार्ची फूड की बात होती है तो यकीनन पोटैटो चिप्स को आपको कोसों दूर रखना चाहिए। ये ऐसे फूड हैं, जिनका स्वाद बढ़ाने के लिए अतिरिक्त नमक को भी एड किया जाता है। पोटैटो चिप्स ना केवल हाई स्टार्च फूड होते हैं, बल्कि इनमें फैट व शुगर कंटेंट भी काफी अधिक होता है। इतना ही नहीं, इसमें ट्रांस फैट भी पाया जाता है, जो मोटापा, हार्ट डिसीज और डायबिटीज आदि के रिस्क को बढ़ा सकता है। अगर आप चिप्स में एक हेल्दी ऑप्शन सलेक्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप केल चिप्स या सेब के स्लाइस के साथ पीनट बटर का सेवन कर सकती हैं।

तो अब आप भी अपनी डाइट से इन स्टार्ची फूड को बाहर करें और हर गुजरते दिन के साथ खुद को शेप में आते हुए देखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP