herzindagi
Difference between cheat day and cheat meal

चीट डे या चीट मील में क्या होता है अंतर, समझें यहां

हर दिन एक जैसा खाना खाकर लोग बोर हो जाते हैं और ऐसे में खाने में चीट करना पसंद करते हैं। लेकिन चीट डे और चीट मील दोनों को एक ही समझ लेते हैं। हालांकि, ये दोनों ही शरीर पर अलग तरह से इफेक्ट करते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-24, 13:30 IST

कहते हैं कि खाना ही अच्छी सेहत का राज है। शायद यही कारण है कि आज के समय में अधिकतर लोग अपनी डाइट पर ध्यान देते हैं। फिर चाहे उन्हें वजन कम करना हो या बढ़ाना हो या फिर अपने हेल्थ इश्यूज को ठीक करना हो, वे एक खास तरह की डाइट फॉलो करते हैं। कुछ लोग तो सिर्फ हेल्दी और फिट रहने के लिए भी अपनी डाइट का ख्याल रखते हैं। इसलिए, वे हर दिन एक जैसा खाना खाते हैं।

यकीनन इससे उनकी सेहत पर तो अच्छा असर पड़ता है, लेकिन कहीं ना कहीं उनका मन अपनी फेवरिट आइटम्स खाने का करता है। जिसके चलते वे कभी-कभी डाइट में चीट लेते हैं और ऐसी चीजें खाते हैं, जो उनकी रेग्युलर डाइट में नहीं है। इसमें जंक फूड से लेकर शुगर आदि अन्य कई चीजें शामिल होती हैं।

अमूमन यह देखने में आता है कि लोग चीट डे और चीट मील के बीच के अंतर को ही नहीं समझ पाते हैं। जिसके कारण वे अपनी सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको चीट डे और चीट मील के अंतर के बारे में बता रही हैं-

Dt Ritu Puri

चीट मील क्या है?

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि चीट मील आपकी दिनभर की डाइट में एक मील (फमिली मीलटाइम) को चीट करते हैं। ऐसे में वे उस मील में अपनी रेग्युलर डाइट से हटकर अपनी पसंद की कोई चीज खाते हैं। इस मील में वे सिर्फ टेस्ट को ही आगे रखते हैं और मैक्रो व माइक्रो पर उनका ध्यान नहीं होता है। हालांकि, अपनी दिनभर की बाकी मील्स को वे सही तरह से फॉलो करते हैं। उन मील्स में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतते हैं।

चीट डे क्या है?

foodie girl sitting fruit table holding spoon looking table indian pakistani model

चीट डे का मतलब है कि आप पूरा दिन अपनी पसंद का कुछ भी खाते हैं। जो लोग स्ट्रिक्ट डाइट लेते हैं, वे अक्सर चीट डे लेना पसंद करते हैं। जिससे वे अपनी क्रेविंग्स को आसानी से पूरा कर सकें। ऐसे में वे एक दिन ऐसा रखते हैं, जब वे अपनी डाइट की चिंता किए बिना पूरा दिन अपने मील्स में चीट करते हैं। ऐसे में उस दिन आप स्वीट से लेकर फ्राइड व जंक आदि कुछ भी खाते हों।

इसे जरूर पढ़ें - चीट डे मील्स में करें इन टिप्स को फॉलो, नहीं बढ़ेगा वजन

क्या है बेहतर

यूं तो लोग अपने फिटनेस व डाइट रूटीन को ध्यान में रखते हुए चीट डे और चीट मील में से किसी को भी ले सकते हैं। लेकिन फिर भी चीट मील लेना ज्यादा अच्छा माना जाता है। दरअसल, इस स्थिति में आप अपनी अन्य मील को बैलेंस तरीके से लेते हो, जिससे आपके शरीर को न्यूट्रिएंट्स भी मिल पाते हैं। एक मील में चीट करने से हेल्थ पर बहुत अधिक नेगेटिव असर नहीं पड़ता है। वहीं पूरा दिन चीट लेने के बाद आपको वापिस ट्रैक पर लौटने के लिए थोड़ी अतिरिक्त कोशिश करनी पड़ती है।

इसे जरूर पढ़ें - बचे हुए भोजन का सेवन करने के बारे में क्या कहता है आयुर्वेद, आप भी जानें

लेने का तरीका

woman looking sorrowfully dish with cakes

अपने हेल्थ गोल्स को ध्यान में रखते हुए आप चीट डे (चीट मील्स) या चीट मील ले रहे हैं तो उसे सही तरह से लेना बेहद जरूरी है। मसलन, चीट मील को हर 20 दिन के गैप में लिया जा सकता है। वहीं, अगर चीट डे की बात हो तो इसमें 50-60 दिनों का गैप करना जरूरी माना जाता है, अन्यथा आपके रिजल्ट डिस्टर्ब होते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।