चीट डे मील्स में करें इन टिप्स को फॉलो, नहीं बढ़ेगा वजन

चीट डे मील्स को सही तरह से प्लान करना बहुत जरूरी है। चीट मील्स से बेशक आपकी क्रेविंग्स शांत होनी चाहिए लेकिन इसे प्लान करने के लिए कुछ स्मार्ट टिप्स को फॉलो करना चाहिए ताकि वजन न बढ़े।

 
how to plan cheat day meals

वेट लॉस करना हो या वेट को मेंटेन करना, सही डाइट बहुत जरूरी है। हेल्दी और बैलेंस डाइट फिट रहने में मदद करती है। खासकर, जो लोग वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें तो अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आज के वक्त में ज्यादातर लोग अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर जागरूक हो गए हैं। यही वजह है कि लोग हेल्दी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन इसी बीच अक्सर अपने पसंदीदा फूड को खाने की क्रेविंग भी होती है। इन क्रेविंग्स को शांत करने के लिए ज्यादातर लोग हफ्ते में एक दिन को चीट डे बना देते हैं। इस दिन वे उन सारी चीजों का आनंद लेते हैं तो उन्हें हेल्दी ईटिंग के दौरान खाने की मनाही होती है। अपने टेस्ट बड्स को संतुष्ट करने के लिए चीट डे सभी को पसंद आता है। लेकिन इस चीट डे के दौरान हम क्या खा रहे हैं, उसका भी ध्यान रखना चाहिए।

अगर आप चाहती हैं कि चीट डे के दौरान जो मील्स आप ले रही हैं, उनसे आपके वजन पर ज्यादा अंतर न पड़ें तो आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए। इस बारे में डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की है।

पानी की मात्रा का ध्यान रखें

cheat meal tips

चीट डे मील्स के दौरान आप कुछ भी खाएं लेकिन हाइड्रेशन का ध्यान जरूर रखें। पानी की सही मात्रा शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, डाइजेशन को सुधारने और आपको एनर्जेटिक रखने के लिए जरूरी है। इसलिए चीट के दौरान दिन भर थोड़ा-थोड़ा पानी पीती रहें।

शुगर वाली ड्रिंक्स से दूर रहें

चीट डे में आप अपनी पसंद की चीजें खाएं लेकिन उन ड्रिंक्स से दूरी बनाकर रखें जिनमें शुगर की मात्रा अधिक होती है। सोडा, मीठे पैकेज्ड जूस और एनर्जी ड्रिंक्स न पिएं। इससे शुगर लेवल एकदम बढ़ सकता है जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। इसकी जगह आप हेल्दी ड्रिंक्स या बिना चीनी वाली ड्रिंक्स पिएं।

पोर्शन कंट्रोल का ध्यान रखें

how to plan cheat meals

चीट मील्समें आप उन सभी चीजों को शामिल करना चाहेंगी जो आपको पसंद हैं। आप ऐसा जरूर करें लेकिन पोर्शन कंट्रोल का ध्यान रखें। उदाहरण के तौर पर अगर आप तला-भुना, मीठा या जंक फूड खा रही हैं, तो उसे कम मात्रा में खाएं। जिससे आपकी क्रेविंग्स भी संतुष्ट हो जाएं और वजन पर भी ज्यादा असर न पड़े।

यह भी पढ़ें-प्रोसेस्ड फूड्स में मौजूद ये खतरनाक चीजें बनाती हैं इसे नुकसानदेह

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

यह भी पढ़ें-Food to Control Sugar Craving: शुगर क्रेविंग्स को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये चीजें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP