शुगर क्रेविंग यानी की वक्त-बेवक्त मीठा खाने की इच्छा। मीठे का स्वाद ज्यादातर लोगों को अपनी तरफ खींचता है और यही वजह है कि हम खुद को मीठा खाने से नहीं रोक पाते हैं। वैसे शुगर क्रेविंग्स को कुछ न्यूट्रिशन्स की कमी से जोड़कर भी देखा जाता है। यूं भी हमारे यहां त्योहार हो या कोई खास मौका, मीठा खाए बिना अधूरा ही माना जाता है। कभी-कभार मीठा खाने की इच्छा होना और मीठा खा लेना अलग बात है लेकिन अगर आपको शुगर क्रेविंग्स ज्यादा होती है तो यह हेल्थ के लिए अच्छी नहीं है और इसके पीछे कई कारण भी हो सकते हैं।
ज्यादा शुगर खाने से हमारी गट हेल्थ और हार्मोन्स पर बुरा असर पड़ता है। इससे आंतों में बैड बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं और कई बीमारियां होने का खतरा भी रहता है। किन फूड आइटम्स के शुगर क्रेविंग्स को कम किया जा सकता है, इस बारे में डाइटीशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की है।
केला
शुगर क्रेविंग को शांत करने के लिए आप केला खा सकती हैं। केले में पोटैशियम, फॉस्फोरस, आयरन और मैग्नीशियम जैसे कई न्यूट्रिशन्स होते हैं। शुगर में मिलने वाला फ्रक्टोज यानी की फलों में जो शुगर पाई जाती है, उसका लेवल काफी कम होता है। यह ब्लड शुगर और डोपामाइन लेवल को मैनेज करता है। केला मीठा जरूर होता है लेकिन इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत नीचे होता है।
कद्दू के बीज
कद्दू के बीज वजन कम करने के लिए और महिलाओं की हेल्थ के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें जिंक प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह इंसुलिन लेवल और कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज करते हैं। शुगर क्रेविंग्स को कंट्रोल करने के लिए भी कद्दू के बीज खाने चाहिए। अगर आपको दिन भर कमजोरी महसूस होती है तो आपको कद्दू के बीज जरूर खाने चाहिए।
यह भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं ब्रोकोली के स्वास्थ्य से जुड़े ये अद्भुत फायदे, डाइट में जरूर करें शामिल
ब्रोकली
ब्रोकली पोषक तत्वों में भरपूर होती है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अच्छी होती है और शुगर क्रेविंग को भी कंट्रोल करती है। ब्रोकली क्रोमियम का अच्छा स्त्रोत है और यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारता है। अपनी डाइट में ब्रोकली को जरूर शामिल करें।
यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट
View this post on Instagram
घी और गुड़
शुगर क्रेविंग को कम करने के लिए आप घी और गुड़ भी खा सकती है। भले ही आज वजन कम करने के लिए लोग घी खाना छोड़ देते हैं लेकिन असल में घी सुपर फूड है। यह दोनों चीजे डाइजेस्टिव सिस्टम को साफ करती है और ब्लड शुगर लेवल को भी मैनेज करती हैं।
यह भी पढ़ें-Expert Tips: शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये ड्रिंक्स
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों