शुगर क्रेविंग दूर करने के लिए पिएं यह डिटॉक्स ड्रिंक, वजन भी हो जाएगा कम

क्या आपको भी हर थोड़ी देर पर शुगर क्रेविंग होती है। इसे रोकने के लिए आप यह खास ड्रिंक पी सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-06, 16:33 IST
detox drink to reduce sugar craving and weight

मिठास के बिना जिंदगी फीकी लगता है। अगर आप चाहते हैं की जिंदगी में मिठास बनी रहे और आपको दवाई का कड़वा स्वाद न चखना पड़े तो जरूरी है कि आप शुगर य़ुक्त खाद्य पदार्थों को सीमित मात्रा में खाएं। क्योंकि जरूरत से ज्यादा शुगर का सेवन करना आपके लिए हानीकारक होता है। इससे डायबिटीज, मोटापा, दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हर कुछ देर पर मीठा खाने की क्रेविंग होती है। अगर आप भी इस क्रेविंग से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप एक्सपर्ट के बताए डिटॉक्स ड्रिंक पी सकते हैं। इस बारे में डायटीशियन काजल अग्रवाल जानकारी दे रही हैं। आइए जानते हैं कैसे बनता है यह ड्रिंक

शुगर क्रेविंग दूर करने के लिए पिएं यह डिटॉक्स ड्रिंक

detoxify

  • सबसे पहले एक बड़े वाटर कंटेनर में 2 लीटर पानी भर लें।
  • अब इसमें एक कटोरी कटा हुआ कच्चा आम डालें।
  • इसके बाद इसमें 10 नींबू की स्लाइस डालें।
  • 7 से 8 अदरक की स्लाइस डाल दें।
  • अब इस कंटेनर को बंद कर दें और कम से कम 7 से 8 घंटा इसे छोड़ दें,
  • आप चाहें तो चार घंटे के बाद भी यह पानी पी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- हीटवेव के बीच शरीर को ठंडा रखने के लिए पिएं इन मसालों का पानी

एक्सपर्ट कहती हैं कि यह एक बढ़िया डिटॉक्स ड्रिंक है जो ना सिर्फ शुगर क्रेविंग को दूर करता है बल्कि इससे शरीर डिटॉक्स होता है और इससे वजन कम करने में मदद मिलती है। कच्चा आम में कुछ ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो शुगर क्रेविंग को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। वहीं नींबू भी शुगर क्रेविंग को रोकने में मदद करता है।अदरक भी स्वाभाविक तौर पर आपकी लालसा को कम करता है।आपकी भूख की भावना को कम करता है। आपको मजबूत, शक्तिशाली और नियंत्रण में महसूस करा सकता है। जब आप शुगर का सेवन कम करें तो निश्चित तौर पर आप वेट लॉस कर सकते हैं,और शरीर से विषाक्त पदार्थ निकलने से भी वजन घटाने को बढ़ावा मिलता है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में रोज पीते हैं गन्ने का जूस? जान लें ICMR की गाइडलाइंस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP