How To Burn Belly Fat: वजन घटाने की बात जब आती है तो सबसे ज्यादा लोगों का फोकस हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज पर होता है। लेकिन इन सब के अलावा भी कुछ ऐसी चीज हैं जो वजन घटाने में योगदान करते हैं। ये कुछ नहीं बल्कि हमारे किचन के कुछ मसले हैं, जो स्वाद भी बढ़ाते हैं और चर्बी भी काम करने में मदद कर सकते हैं। आईए जानते हैं मम्मी के किचन के कौन से मसाले वेट लॉस में मददगार होते हैं।
पेट की चर्बी को तेजी से जलाते हैं मम्मी के किचन के ये मसाले
- आसानी से चर्बी घटाने के लिए मेटाबॉलिज्म का तेज होना जरूरी है। आप अपने मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए अपने आहार में लाल मिर्च को शामिल करें। यह मिर्च आपके शरीर को नेचुरल रूप से गर्म करती है, जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है। अगर आप मसालेदार भोजन पसंद करते हैं तो आप अपने सब्जियों में लाल मिर्च पाउडर छिड़क सकते हैं। हालांकि अगर आपको किसी तरह की परेशानी है तो इससे परहेज करें।
- मेथी वजन घटाने के लिए बहुत ही प्रभावी मसाला माना जाता है। मेथी के बीच में घुलनशील हेटेरो पॉली सैकेराइड ग्लैक्टोमेनन पाया जाता है जो वसा संचय को कम करके वजन घटाने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है।
- दालचीनी न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ता है, बल्कि चर्बी घटाने में भी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सहित अन्य पोषक तत्व मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने का काम करते हैं, जिससे वजन तेजी से घटाने में मदद मिलती है। हर रोज दालचीनी की चाय या दालचीनी का पानी पीने से वजन आसानी से घटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Curry Leaves Benefits: गुणों से भरपूर होता है करी पत्ता, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
- सौंफ भी वजन कम करने में मदद करती है। सौंफ में फाइबर होता है जिससे भूख कंट्रोल होती है। वहीं इसके सेवन से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। (सौंफ का पानी पीने के फायदे)
- कलौंजी भी वजन घटाने में मददगार हो सकती है। इसमें फाइटोकेमिकल्स नाम के एक्टिव कंपाउंड होते हैं, जो फैट से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों