ब्रेकफास्ट में न खाएं ये चीजें, गट हेल्थ हो सकती है बर्बाद

ब्रेकफास्ट में इन चार चीजों को भूलकर भी शामिल न करें, इससे आपका गट हेल्थ बर्बाद हो सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-24, 18:08 IST
image

कहते हैं नाश्ता कभी भी स्किप नहीं करना चाहिए, इससे सेहत को नुकसान होता है, लेकिन यह भी समझना जरूरी है कि आप नाश्ते में खाते क्या हैं? आपके नाश्ते का चुनाव आपकी सेहत पर बड़ा प्रभाव डालता है,खासकर आपकी गट हेथ और ब्लड शुगर पर। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका गट हेल्थ और ब्लड शुगर सही रहे तो आपको इन चार तरह के नाश्ते से बचना चाहिए। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आईना सिंघल जानकारी साझा कर रही हैं।

गट हेल्थ को बर्बाद कर सकती हैं नाश्ते में खाई जाने वाली ये चीजें

अधिकतर लोग दूध वाली चाय ही पीते हैं । इसमें लैक्टोज और कैसिन होता है। कई लोग लैक्टोज को सही तरीके से पचा नहीं पाते हैं, ऐसे में अनडाइजेस्टेड लैक्टोज कोलन तक पहुंच जाता और बैक्टीरिया से किणवित होता है। इससे फिर आपको दिन भर गैस, ब्लोटिंग और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। दूध में मौजूद कैसिन आंत में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा कर सकता है जिससे सूजन होती है और आंत की परत को नुकसान होता है,इससे हानिकारक तत्व रक्त में प्रवेश कर सकते हैं जो आंत के स्वास्थ्य को और बिगाड़ते हैं।

front-view-cocktail-cut-oranges-apples-wood-board-dark_140725-105563

फलों का जूस नाश्ते के टेबल पर सबसे हेल्दी माना जाता है, फिल्मों में भी अक्सर हम फ्रूट जूस पीते हुए देखते हैं, लेकिन जूस भी नाश्ते का हिस्सा नहीं होना चाहिए, खासकर खाली पेट। जूस में मौजूद कॉन्सेंट्रेटेड शुगर ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाते हैं जिसके बाद अचानक गिरावट आती है। इससे आपको जल्द ही थकान और भूख लगने लगती है,जिससे आप फिर से कुछ खाने की जरूरत महसूस करते हैं।

आपको खाली पेट ब्रेड भी नहीं खाना चाहिए,इसमें स्टार्च होता है ,यह रक्त शर्करा में महत्वपूर्ण वृद्धि कर सकता है,यह पाचन को भी प्रभावित करता है।

foods that can damage your gut

यह भी पढ़ें-महंगी क्रीम और फेशियल से नहीं, इन 7 सस्‍ते फूड्स से त्‍वचा हमेशा दिखेगी जवां और खूबसूरत

बाजार से खरीदे गए इलेक्ट्रोलाइट्स आर्टिफीशियल मिठास के साथ होते हैं जो हेल्थ के लिए सही नहीं होते हें। इसमें Acesulfame potassium, सुक्रोज, डेक्सट्रोज होते है जो आपके आंतों के अच्छे बैक्टीरिया में असंतुलन पैदा कर सकते हैं जिससे पाचन समस्याएं हो सकती है।

यह भी पढ़ें-पतले बालों को घना बनाने के लिए खाएं ये चीजें, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP