herzindagi
image

थायराइड हार्मोन को सपोर्ट करते हैं ये फूड्स, डाइट में करें शामिल

आजकल हर दूसरा व्यक्ति थायराइड से पीड़ित है, ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फूड्स बता रहे हैं, जिससे आप थायराइड आसानी से मैनेज कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-18, 18:42 IST

आजकल थायराइड की समस्या आम हो गई है। यह लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है,जिसमें थायराइड ग्रंथि या,तो पर्याप्त हार्मोन (हाइपोथायरायडिज्म)नहीं बनाती है या जरूरत से ज्यादा बनती है (हाइपरथायरायडिज्म)। बता दें कि थायराइड ग्रंथि हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म, ऊर्जा स्तर और ओवरऑल हेल्थ को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ज्यादातर लोग हाइपोथायरायडिज्म से परेशान रहते हैं। अगर आप भी इसे आसानी से मैनेज करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ जरूर फूड्स की लिस्ट दे रहे हैं, जो आपके थायराइड हार्मोन को सपोर्ट कर सकते हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

थायराइड हार्मोन को सपोर्ट करते हैं ये फूड्स

एक्सपर्ट के मुताबिक आयोडीन की कमी से थायराइड ग्रंथि प्रभावित होती है। ऐसे में आपको अंडे का सेवन करना चाहिए। अंडे में प्रोटीन के साथ साथ आयोडीन की भी मात्रा होती है। अंडे का पीला भाग आयोडीन से भरपूर होता है। आप इसे नाश्ते में उबालकर या ऑमलेट बनाकर डाइट में शामिल कर सकती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nutrition.by.Lovneet (@nutrition.by.lovneet)

इसके अलावा आप दूध,दही, और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी आयोडीन के अच्छे स्रोत हैं। आप इनसे भी आयोडीन की कमी पूरा कर सकती हैं।

आपको ब्राजील नट्स और सूरजमुखी के बीज का सेवन करना चाहिए। इनमें सेलेनियम होते हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण खनिज है जो थायराइड हार्मोन को सक्रिय करने और थायराइड ग्रंथि को ऑक्सीडेटिव क्षति से बचाने में मदद करता है। आप इन दोनों ही चीजों को स्नैक्स में शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-दूध से ज्यादा कैल्शियम लिए बैठी हैं ये 4 चीजें, खाएंगी तो हड्डियां होंगी इतनी मजबूत कि हर कोई पूछेगा राज

फैटी फिश जैसे की सालमन न सिर्फ आयोडीन का अच्छा स्रोत है, बल्कि यह सेलेनियम भी प्रदान करती है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड भी भरपूर होती है, जो सूजन को कम करने और ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करती है,जो थायराइड से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

थायराइड मैनेज करने के अन्य उपाय

thyroid manage tips

  • नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • अच्छी नींद लें।
  • तनाव प्रबंधन करें।
  • धूम्रपान या शराब का सेवन न करें
  • नियमित रूप से चेकअप कराएं

यह भी पढ़ें- फैटी लिवर NAFLD का कारण बनती हैं ये 5 चीजें, आज ही कह दें इन्हें टा-टा बाय

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।