Is leftover chapati good for health: सेहत को ध्यान में रखते हुए हम बासी खाना खाने से परहेज करते हैं,क्योंकि बासी खाना अनहेल्दी हो जाता है और अक्सर लोग इसे खाने के बाद बीमार पड़ जाते हैं, लेकिन एक चीज़ ऐसी है जो बासी हो तो सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है। हम बात कर रहे हैं गेहूं के आटो से बनी रोटियों की। लोगों को ताजी और मुलायम रोटी खानी पसंद होती है, यही वजह है कि अक्सर लोग बासी रोटियों को फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज से बंद कर दीजिए,क्योंकि इसको खाने से आपके सेहत को काफी फायदा पहुंच सकता है। जी हां आप एकदम सही पढ़ रहे हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं बासी रोटी खाने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं। डायटीशियन प्रियंका जायसवाल इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
बासी रोटियों में फायबर की मात्रा ज्यादा होती है।इसके साथ ही बासी होने पर इनमें गुड़ बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो आंतों के सेहत के लिए फायदेमंद होता है,इससे डायजेशन में सुधार हो सकता है। गैस, अपच, और कब्ज (कब्ज से तुरंत राहत पाने के उपाय) की समस्या में आराम मिल सकता है।
उर्जा प्रदान करे
बासी रोटी (Basi Roti)नाश्ते का एक बेहतरीन विकल्प है,ये फाइबर से भरपूर होने के वजह से काफी पौष्टिक होती है। इसे सुबह के नाश्ते में खाने से आप दिनभर एनर्जेटिक और मजबूत महसूस कर सकते हैं। बासी रोटी अपनी संरचना बदलती है, ये जटिल कार्बोहाइड्रेट को सिंपल फॉर्म में तोड़ देती है जिससे ये बेहतर तरीके से पोषक तत्वों के अवशोषण में मदद करता है।
बासी रोटी में कैलोरी की मात्रा कम औऱ फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है ऐसे में ये वजन घटाने (30 दिनों में ऐसे कम करें वजन) में भी मददगार साबित हो सकती है। दरअसल जब आप सुबह बासी रोटी का सेवन करेंगे तो आपको लंबे वक्त तक भूख का एहसास नही होगा, ऐसे आप उल्टा सीधा ओवरईटिंग से बचेंगे।
यह भी पढ़ें-बासी रोटी से बनाए जा सकते हैं शाकाहारी सीख कबाब, झटपट बन जाएगा ये स्वादिष्ट और चटपटा नाश्ता
डायबिटीज के मरीजों के लिए बासी रोटी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है। इसे खाने से दिन भर होने वाली शुगर स्पाइक से राहत मिलती है। वहीं बासी रोटी में सोडियम की मात्रा कम होती है जिसके कारण ये ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में काफी मददगार हैं।
यह भी पढ़ें-वजन कम करने के लिए रोटी खाएं या चावल, क्या है एक्सपर्ट की सलाह
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।