वजन को लेकर कई भ्रांतियों पर लोग यकीन करते हैं। लोगों को ये लगता है कि वजन घटाना ज्यादा आसान है, लेकिन असल में हेल्दी वेट गेन और हेल्दी वेट लॉस दोनों ही काफी मुश्किल हैं। आप वजन में अपना फैट कंटेंट तो जंक फूड से बढ़ा लेंगे, लेकिन ये मसल वेट को बढ़ाने के लिए सही नहीं होगा। वजन घटाना और वजन बढ़ाना दोनों के लिए ही आपको लगातार अपनी हेल्थ का ध्यान रखना होगा और साथ ही साथ एक सही लाइफस्टाइल को फॉलो करना होगा।
वजन कम करने को लेकर हमेशा बहुत सारी बातें की जाती हैं, लेकिन अगर बात करें वजन बढ़ाने की तो इसके टिप्स कुछ लोग ही देते हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी और टिप्स शेयर किए हैं। उन्होंने वेट गेन को ही फोकस में लाकर कुछ टिप्स बताए हैं जिन्हें वजन बढ़ाने के लिए अपनाया जा सकता है।
वजन बढ़ाने के लिए सबसे पहले ये जरूरी है कि आप नियम का पालन करें। अगर आप जंक फूड खाकर या स्ट्रेस के कारण वजन बढ़ा रहे हैं तो ये हेल्दी नहीं होगा और इसके कॉम्प्लिकेशन भी अलग होंगे।
लोगों को लगता है कि सिर्फ वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज करनी जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं है। वजन कम करने के लिए भी एक्सरसाइज करनी बहुत जरूरी होती है और अगर आप वजन बढ़ाना चाहती हैं तो ये जरूरी है कि फैट कंटेंट नहीं बल्कि शरीर का मसल मास बढ़े। इसके लिए वेट ट्रेनिंग काफी जरूरी है और मसल बिल्डिंग भी इससे होती रहेगी। अगर आप योगा, जॉगिंग, चलना-फिरना करती हैं तो इससे ना सिर्फ मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा बल्कि वजन भी बढ़ेगा। आपका टारगेट हमेशा हेल्दी वेट गेन होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- बिस्तर पर जाने से पहले जरूर करें ये 5 चीजें, देखते ही देखते कम हो जाएगा आपका वजन
वजन घटाने के लिए ही नहीं बल्कि वजन बढ़ाने के लिए भी शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक करना बहुत जरूरी है। वेट गेन के लिए मेटाबॉलिज्म बिल्कुल एक्युरेट लेवल पर होना चाहिए। ना तो ज्यादा खराब ना ही ज्यादा स्ट्रॉन्ग। इसके लिए शरीर के अग्नि तत्व को मैनेज करना बहुत जरूरी है।
अगर आपका मेटाबॉलिज्म खराब होता है इससे कई तरह के ईटिंग डिसऑर्डर और बीमारियां डेवलप हो सकती हैं जैसे IBS, डायबिटीज, हाइपरथायरॉइडिज्म, ऑटो-इम्यून डिजीज आदि भी परेशान कर सकती है और ऐसी बीमारियां एक बार शरीर को लग गईं तो वजन ना तो कम होने देती हैं और ना ही बढ़ने देती हैं। शरीर में अगर अग्नि दोष ज्यादा होगा तो ये न्यूट्रिएंट्स को एब्जॉर्ब भी नहीं होने देगा और इससे वजन कम होता है ना कि बढ़ता है।
View this post on Instagram
इस चीज़ पर फोकस करें कि हेल्दी वेट गेन के लिए अच्छा खाना बहुत जरूरी है। आपको हेल्दी और न्यूट्रिशन से भरपूर खाना अपनी डाइट में लेना होगा। अगर आप ज्यादा बिंज ईटिंग करती हैं तो इससे गलत तरीके से वजन बढ़ेगा और इससे मेटाबॉलिज्म भी खराब होगा। इसके अलावा, ये कोलेस्ट्रॉल, एक्स्ट्रा फैट, ब्लोटिंग और नींद में खराबी का कारण बनेगा।
अगर आपको वजन बढ़ाना है और हेल्दी खाने की बात की जा रही है तो अपनी डाइट में ये चीजें जरूर शामिल की जानी चाहिए-
ये सारे फूड्स डाइट के लिए अच्छे तो साबित हो सकते हैं, लेकिन हर कोई इन्हें डाइजेस्ट नहीं कर सकता है। ये तभी खाए जा सकते हैं जब व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म इन्हें पचाने की शक्ति रखता हो। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप ब्लोटेड और खराब फील करेंगे। साथ ही आपको प्रोटीन पाउडर बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए। इससे आपको परेशानी ज्यादा हो सकती है। सब कुछ आपके शरीर को सूट करे ये जरूरी नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- लाख कोशिशों के बावजूद नहीं हो रहा है वजन कम, अपनाएं ये 5 टिप्स
ये बात हर चीज़ के लिए लागू होती है। शरीर में कई सारे बदलाव तब होते हैं जब हम भरपूर नींद लेते हैं। नींद हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और वजन बढ़ाने और वजन घटाने दोनों के लिए ये जरूरी है। अगर आप भरपूर नींद लेती हैं तो ये बिल्कुल आपको खाना डाइजेस्ट करने में मदद करेगी। स्लीप साइकल बेहतर होती है तो ये ठीक से मसल्स को बिल्ड होने में मदद कर सकती है।
आपके लिए ये बहुत जरूरी है कि आप स्ट्रेस से दूर रहें। ये शरीर में बदलाव नहीं होने देगा। भले ही आप वजन कम करना चाहती हों या फिर वजन बढ़ाना चाहती हों। हेल्दी रूटीन फॉलो करने के बाद भी अगर आप स्ट्रेस लेती रहेंगी तो ये शरीर को बहुत ही ज्यादा वीक बनाएगा।
स्ट्रेस और हार्मोनल इम्बैलेंस के कारण बढ़ाया हुआ वजन आपके लिए हेल्दी नहीं होगा और इससे कई सारी बीमारियां भी हो सकती हैं। तो अगर आपको वजन बढ़ाना है तो इससे दूर रहें।
अब आपको बताते हैं कुछ ऐसे मिथक जिस पर हर कोई यकीन करता है, लेकिन ये सच नहीं होते-
ये सारी बातें आपके लिए बहुत जरूरी हो सकती हैं। पर ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी डाइट में बहुत बड़ा कोई बदलाव ना करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।