Facial Fat से चेहरा दिखता है 10 साल बूढ़ा? इन चीजों से तुरंत बनाएं दूरी

चेहरे का फैट बढ़ने से सुंदरता कम हो गई है और आप उम्र से ज्‍यादा दिखाई देने लगी है, तो फैट बढ़ाने वाले फूड्स के बारे में जानें। साथ ही, सही डाइट और एक्सरसाइज से चेहरे को पतला और टोन करने वाले उपायों के बारे में भी जानें। 
avoid these foods that may lead to facial fat

हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उनका चेहरा पतला और खूबसूरत दिखाई दे। ऐसा इसलिए, क्‍योंकि शरीर भले ही पतला हो, लेकिन अगर चेहरा फूला हुआ नजर आता है, तो आप मोटे और उम्र से ज्यादा बड़े दिखाई देते हैं। चर्बी को दूर करने के लिए महिलाएं कई तरह की एक्सरसाइज भी करती हैं। हम एक्सरसाइज पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन इस बात को अक्‍सर नजरअंदाज कर देते हैं कि चेहरे के फैट को कम करने के लिए सही डाइट लेना भी उतना ही जरूरी होता है। कुछ फूड्स को खाने से चेहरे का फैट बढ़ने लगता है। फिटनेस और हेल्‍थ एक्‍सपर्ट जूही कपूर कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रही हैं, जो फेशि‍यल फैट को बढ़ा सकते हैं।

सोडियम से भरपूर फूड्स

sodium foods

सॉल्टेड स्नैक्स, प्रोसेस्ड फूड्स और पैकेट वाले सूप में सोडियम की मात्रा ज्‍यादा होती है। ये सारी चीजें शरीर में पानी को इकट्ठा करती है और इससे चेहरे पर सूजन दिखाई देती है।

प्रोसेस्ड फूड्स

प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड्स में आमतौर पर अनहेल्‍दी फैट्स, शुगर और सोडियम की मात्रा ज्‍यादा होती है। इनमें ऐसे तत्व होते हैं, जो शरीर में सूजन पैदा कर सकते हैं और चेहरे का फैट को बढ़ा सकते हैं।

अल्‍कोहल

alcohol

अल्‍कोहल में कैलोरी की मात्रा ज्‍यादा होती है। इसे पीने से शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है और शरीर में पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे चेहरे पर सूजन आ जाती है। साथ ही, ज्‍यादा अल्‍कोहल पीने से वजन भी बढ़ने लगता है।

शुगरी ड्रिंक्स

पेप्सी, कोका-कोला और अन्य शुगरी ड्रिंक्स में एम्‍प्‍टी कैलोरीज ज्‍यादा होती हैं, जो शरीर में फैट जमा करने का कारण बन सकती हैं। ये ड्रिंक्स वजन बढ़ाने के साथ-साथ फेशियल फैट का कारण भी बन सकती हैं।

रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स

carbs

सफेद ब्रेड, बेकरी प्रोडक्‍ट्स और शुगर से भरपूर स्नैक्स रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं। ये फूड्स ब्‍लड शुगर लेवल और शरीर में फैट को तेजी से बढ़ाते हैं। इससे चेहरे पर भी चर्बी दिखाई देने लगती है।

इसलिए, इन चीजों से बचना जरूरी है और हमेशा हेल्‍दी डाइट को फॉलो करना चाहिए। ताजे फल, सब्जियां, प्रोटीन और हेल्‍दी फैट्स जैसे फूड्स चेहरे के फैट को कम कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपका चेहरा टोन्ड और पतला दिखे, तो आपको बैलेंस डाइट को अपनाना होगा।

इसे जरूर पढ़ें: चेहरे की चर्बी की वजह से ज्यादा नजर आती है उम्र? इन 2 एक्सरसाइज से होगी कम

साथ ही, अगर आप अपने वजन को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आप रेगुलर एक्‍सरसाइज करें और पर्याप्त पानी पिएं। डाइट प्लान के साथ-साथ एक्‍सरसाइज करके आप अच्‍छे रिजल्‍ट पा सकते हैं।

हेल्‍दी डाइट लेने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आप खुद को हाइड्रेटेड रखें और जंक फूड्स से दूर रहें।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP