हम सभी सेहतमंद रहना चाहते हैं और इसके लिए लाख जतन भी करते हैं। लेकिन, अक्सर सही जानकारी के अभाव में, हमारी कोशिश कामयाब नहीं हो पाती है और बीमारियां हमें घेर लेती हैं। शरीर के सही तरह से फंक्शन करने के लिए और बीमारियों से बचाव के लिए, हमारी इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है। इसके साथ ही, शरीर में कई विटामिन्स मिनरल्स और हार्मोन्स का लेवल सही होना चाहिए। बीमारियों से बचे रहने के लिए शरीर का टॉक्सिन फ्री रहना भी जरूरी है। जब शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, गट हेल्थ खराब होती है, तो इसका सीधा असर हमारी सेहत और वजन पर भी होता है। शरीर को डिटॉक्सिफाई करने, गट को हेल्दी रखने और वजन कम करने में एक्सपर्ट का बताया यह खास जूस बेहद कारगर है। आपने पेठे की मिठाई तो अक्सर खाई होगी, लेकिन इसका जूस शायद ही पिया होगा। बता दें कि इसका जूस गुणों से भरपूर होता है और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इस बारे में डाइटिशियन मनोली मेहता जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें- सेलिब्रिटी जैसी ग्लोइंग स्किन चाहिए तो जरूर पिएं यह ग्रीन जूस
नोट- अगर आपको किसी सब्जी या फल से एलर्जी है, तो किसी भी नई चीज को डाइट में शामिल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें- गट बैक्टीरिया को बढ़ाने में काम आएंगे ये टिप्स
गट हेल्थ के लिए यह जूस बेहद फायदेमंद है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।