सर्दियों में होने वाली इन 5 समस्याओं को कंट्रोल कर सकता है यह ड्रिंक

सर्दियों में सेहत से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें होती है। जैसे सर्दी-खांसी, हड्डियों में दर्द, हाई बीपी, त्वचा से जुड़ी दिक्कतें, इन सभी समस्याओं में यह खास जूस आपको फायदा पहुंचा सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-24, 14:57 IST
image

सर्दियों के मौसम में आपके ओवरऑल हेल्थ पर ठंड का असर पड़ता है, इम्यूनिटी कमजोर होजाती है, जोड़ों में दर्द, त्वचा से जुड़ी दिक्कत भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप सर्दियों में हेल्दी रहना चाहते हैं तो आप एक खास तरह की ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। एक्सपर्ट आइना सिंघल ने आंवला, अदरक और कच्ची हल्दी से बनी एक ड्रिंक की जानकारी साझा की है। इससे इन सभी समस्याओं में आराम मिल सकता है।

सामग्री

  • 4 से 5 ताजे आंवले
  • 1 कप पानी
  • 1 चम्मच शहद( ऑप्शनल)
  • 1 चुटकी काला नमक
  • 1/4 चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक
  • कच्ची हल्दी एक छोटा टुकड़ा

विधि

  • आंवले को अच्छी तरह से धोकर साफ करें।
  • इन्हें टुकड़ों में काट लें और बीज हटा दें।
  • कटे हुए आंवले को एक ब्लेंडर में डालें और 1 कप पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
  • ब्लेंड किए हुए मिश्रण को छन्नी से छान लें।
  • अब इसमें आप काला नमक डालें।
  • कद्दूकस किया हुआ अदरक और कच्ची हल्दी डाल दें।
  • मीठा पसंद है तो आप इसमें 1 चम्मच शहद डाल सकते हैं।
  • आंवला जूस को हर रोज 30 से 50 एमएल सेवन रोज खाली पेट करें।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में दवा से कम नहीं 1 चम्मच शहद का सेवन, डाइट में इस तरह करें शामिल

फायदे

amla and kacchi haldi shots

  • यह जूस आपकी सेहत के लिए एक पावर हाउस की तरह है, खासकर सर्दियों के महीने में इससे आपकी सेहत बेहतर हो सकती है। सबसे पहले इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा है जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं, संक्रमण से बचाव करके सर्दी खांसी से दूर रखते हैं।
  • इस जूस का सेवन करने से कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा मिलता है जो आपको चमकदार त्वचा देने में मदद करता है।
  • यह पाचन को भी बूस्ट करता है और शरीर को डिटॉक्स करता है। मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से यह हार्ट हेल्थ को भी सपोर्ट करता है। एंटीऑक्सीडेंट गुण आपके कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं। इस जूस का सेवन करने से आपके बोन हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है और आपको सर्दियों में ऊर्जा से भरपूर रहने में भी मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-खाना खाते ही फूल जाता है पेट? गट हेल्थ सुधारने के लिए पिएं यह चाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP